मालवा क्षेत्र में डेरा सिरसा के प्रभाव के कारण पुलिस प्रशासन मुस्तैद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Aug, 2017 11:13 AM

dera sirsa in the malwa region police administration is prepared

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अदालत में चल रहे मामले का फैसला 25 अगस्त को आने से पहले पंजाब सरकार के आदेशों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अग्रिम उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध कर लिए हैं।

मोगा(आजाद/ग्रोवर): डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अदालत में चल रहे मामले का फैसला 25 अगस्त को आने से पहले पंजाब सरकार के आदेशों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अग्रिम उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध कर लिए हैं। चाहे पूरे पंजाब में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती करने के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों की ड्यूटियां भी विशेष नाकों पर लगा दी गई हैं, लेकिन मालवा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के पैरोकारों की संख्या माझा व दोआबा क्षेत्र से अधिक होने के कारण पंजाब के सारे खुफिया तंत्र की नजर मालवा क्षेत्र पर अधिक है।

पंजाब के डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) सुरेश अरोड़ा ने मोगा में विशेष तौर पर पहुंच कर पंजाब पुलिस के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक कर हालात की जानकारी एकत्र करते हुए अमन-कानून की स्थिति बरकरार रखने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। ‘पंजाब केसरी’ द्वारा इस संबंध में हासिल की जानकारी के अनुसार पंजाब के 5 जिलों पटियाला, बरनाला, संगरूर, मानसा तथा भटिंडा को इस मामले के कारण अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जबकि फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब तथा मोगा संवेदनशील घोषित किए गए हैं। ये सारे जिले मालवा क्षेत्र से संबंधित हैं। 

डी.जी.पी. अरोड़ा ने बताया कि मालवा के इन जिलों का दौरा कर उनके द्वारा खुद सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का माहौल खराब करने वाले संदिग्ध लोगों की सूचियां जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई हैं तथा इन लोगों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नजर रखी जाएगी। संवेदनशील घोषित किए गए जिलों में कई हैलीपैड भी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त की रात तथा 25 अगस्त की सुबह पंजाब के कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाली ट्रैफिक को सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया जा सकता है। यह पता चला है कि पंजाब सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों के क्लास वन में आने वाले अफसरों को मैजिस्ट्रेट के अधिकार 25 अगस्त तक दिए हैं, ताकि कानून व्यवस्था सही बनी रहे।

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर
पंजाब पुलिस के साइबर क्राइम विंग द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का माहौल खराब करने वालों पर तीखी नजर रखी जा रही है। साइबर क्राइम विंग द्वारा किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है, ताकि अमन कानून की व्यवस्था ठीक बनी रहे। डी.जी.पी. अरोड़ा ने पंजाब निवासियों से अपील की कि वे पंजाब की अमन-शांति को बरकरार रखने के लिए सहयोग देते हुए किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर वायरल न करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!