पंजाब के सभी जिलों में लगेंगे बायो एथनोल प्लांट : सुखबीर

Edited By Updated: 26 Dec, 2016 08:18 AM

deputy cm sukhbir singh badal

उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि पंजाब के प्रत्येक जिले में बायो एथनोल प्लांट स्थापित किए जाएंगे ताकि पंजाब में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या हल हो सके

भटिंडा/रामां मंडी(विजय, स.ह.): उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि पंजाब के प्रत्येक जिले में बायो एथनोल प्लांट स्थापित किए जाएंगे ताकि पंजाब में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या हल हो सके और किसानों की आय में वृद्धि हो सके। यहां भटिंडा जिले के हलके तलवंडी साबो के गांव तरखाणवाला में केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विधायक तलवंडी साबो जीत महिन्द्र सिंह सिद्धू और हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के कार्यकारी निदेशक अनिल पांडे के साथ पंजाब के पहले 49 एकड़ में स्थापित होने वाले बायो एथनोल प्लांट का नींव पत्थर रखने के बाद बादल ने कहा कि इस कारखाने की स्थापना से किसानों के साथ-साथ पंजाब को और देश को बड़ा लाभ होगा। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि गांव नसीबपुरा में बनने वाला बायो एथनोल प्लांट वातावरण के सुधार के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट में रोजाना 400 टन पराली की खपत हो सकेगी और 100 किलोलीटर एथनोल प्रतिदिन और 3.20 करोड़ लीटर एथनोल सालाना बनेगा। इस प्रोजैक्ट से 32 हजार मीट्रिक टन सालाना बायो खाद तैयार होगी। इसके अतिरिक्त इस प्लांट द्वारा बायो सी.एन.जी. भी तैयार होगी जोकि घरेलू गैस और वाहनों के लिए प्रयोग की जा सकेगी। इससे पहले केंद्रीय पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से कहा कि भटिंडा जिले में स्थापित होने वाले एथनोल प्लांट में पराली बेचने वाले पंजाब के किसानों की आय में वृद्धि होगी और इससे राज्य का वातावरण भी दूषित होने से बचेगा।

धर्मेंद्र प्रधान का विमान कोहरे के कारण नहीं भर सका उड़ान
केंद्रीय पैट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज बायो एथनोल प्लांट का नींव पत्थर रखने के लिए गांव तरखाणवाला नहीं पहुंच सके क्योंकि कोहरे के कारण उनका विमान नहीं उड़ सका। भटिंडा एयरपोर्ट के निदेशक सिद्धार्थ भार्गव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सुबह 9.30 लैंड करना था लेकिन एयरपोर्ट भटिंडा ने इसमें तबदीली कर विमान लैंड करने का समय सुबह 11 बजे कर दिया। दिल्ली में घना कोहरा होनेके कारण 12.30 बजे विमान उडऩे की मंजूरी मिली जबकि भटिंडा एयरपोर्ट ने 1 बजे क्लीयरैंस दे दी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि वापसी का समय भी सैट नहीं हो रहा था इसलिए वह इस कार्यक्रम में भाग लेने में वंचित रहे। एस.डी.एम. साक्षी साहे ने भी इस बात की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!