पार्षद अश्विनी भंडारी ने की चेयरमैनी से इस्तीफा देने की पेशकश

Edited By Updated: 24 Feb, 2017 01:15 PM

councillor ashwini bhandari offered to resign from the prolocutorship

विधायक के.डी. भंडारी के चचेरे भाई तथा नगर निगम की विज्ञापन शाखा के चेयरमैन पार्षद अश्विनी भंडारी ने चेयरमैनी पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है।

जालंधर  (खुराना): विधायक के.डी. भंडारी के चचेरे भाई तथा नगर निगम की विज्ञापन शाखा के चेयरमैन पार्षद अश्विनी भंडारी ने चेयरमैनी पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है। 
पार्षद भंडारी ने आज नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर डा. जयइन्द्र सिंह से भेंट करके आरोप लगाया कि चेयरमैन होने के बावजूद विज्ञापन शाखा में उनकी कोई पूछ नहीं होती और न ही उनका कहा माना जाता है। काफी समय से वह विज्ञापन शाखा में सुधार लाने हेतु अवैध होॄडग्स इत्यादि पर सख्ती बरतने को कह रहे हैं परंतु निगम कर्मचारी अपनी मनमर्जी करके भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वह इस मामले में मेयर से भेंट करके उन्हें सारी बात बताएंगे।


जिला भाजपा प्रधान को हुई थी अश्विनी भंडारी की शिकायत
वैसे तो पार्षद अश्विनी भंडारी काफी समय से विज्ञापन शाखा की कारगुजारी से खुश नहीं हैं और कई बार चेयरमैनी छोडऩे बारे कह चुके हैं परंतु इस बार उनकी अपनी शिकायत जिला भाजपा प्रधान रमेश शर्मा को हुई। दरअसल पिछले दिनों शहर के किसी व्यक्ति ने प्रधान रमेश शर्मा को फोन करके आरोप लगाया कि पार्षद अश्विनी भंडारी की सैटिंग से शहर में अवैध एडवर्टाइजमैंट हो रही है और बिना आज्ञा होॄडग्स लग रहे हैं।
 खास बात यह है कि यह सारी बातचीत प्रधान रमेश शर्मा के टैलीफोन में रिकार्ड है और आज उन्होंने यह रिकाॄडग डा. जयइन्द्र सिंह को भी सुनाई और श्री भंडारी से उनका पक्ष भी जाना। इसके मद्देनजर पार्षद भंडारी आज पार्टी प्रधान रमेश शर्मा को निगम लेकर आए और उनके सामने विभाग के स्टाफ से बात की और डा. जयइन्द्र सिंह को भी अपनी उपेक्षा बारे बताया। पार्षद अश्विनी भंडारी ने साफ शब्दों में कहा कि वह किसी गलत कार्य को संरक्षण नहीं देंगे परंतु विभाग की नालायकी के कारण उनकी अपनी छवि खराब हो रही है जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।


मल्टीप्लैक्सों को 3 दिन का समय दिया
शहर के कुछ मल्टीप्लैक्सों के बाहर डिस्प्ले हुई अवैध विज्ञापनबाजी तथा फिल्म दौरान चलने वाली स्लाइड्स पर मनोरंजन शुल्क वसूलने को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर डा. जयइन्द्र ने आज मल्टीप्लैक्स मालिकों को बैठक हेतु बुलाया था जिस दौरान 2 मल्टीप्लैक्सों के प्रतिनिधि उनके पास पहुंचे। एक संस्थान के प्रतिनिधियों का कहना था कि उनके यहां कोई बाहरी विज्ञापन का होॄडग नहीं लगा है और न ही फिल्म दौरान विज्ञापन की स्लाइड चलती है। 


ज्वाइंट कमिश्नर ने उन्हें सोमवार को पुन: आने का कहते हुए स्लाइड के माध्यम से हो रही विज्ञापनबाजी बारे सुनिश्चित होने को कहा। एक ओर मल्टीप्लैक्स के मालिकों ने अपना रिकार्ड सोमवार तक लाने का कह कर निगम से समय ले लिया। डा. जयइन्द्र सिंह ने बताया कि जिन मल्टीप्लैक्सों के बाहर बड़े-बड़े होॄडग्स लगे हैं उनसे मनोरंजन शुल्क वसूला जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!