कांग्रेस राज में पंजाब को नशा मुक्त किया जाएगा :  परनीत कौर

Edited By Updated: 23 Feb, 2017 06:01 PM

congress rule in punjab will be drug free  preneet kaur

कांग्रेस पार्टी की तरफ से जोन इंचार्ज सुरिंदरजीत सिंह वालीया, पंजाब कांग्रेस अर्बन डिवैल्पमैंट सेल जिला पटियाला के चेयरमैन विजय कुमार कूका और एन.एस कोहरिया की तरफ से लैहल कालोनी में वार्ड नं 43, 45, और 46 के कांग्रेसी वर्करों और अधिकारी की एक पूरा...

पटियाला (राजेश) : कांग्रेस पार्टी की तरफ से जोन इंचार्ज सुरिंदरजीत सिंह वालीया, पंजाब कांग्रेस अर्बन डिवैल्पमैंट सेल जिला पटियाला के चेयरमैन विजय कुमार कूका और एन.एस कोहरिया की तरफ से लैहल कालोनी में वार्ड नं 43, 45, और 46 के कांग्रेसी वर्करों और अधिकारी की एक पूरा मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष तौर पर पहुंची विधायका परनीत कौर ने बोलते हुए कहा कि अकाली राज के 10 सालों के दौरान पंजाब में लाखों ही नौजवान नशों के आदी हो चुके हैं। जिस कारण पंजाब में बड़े स्तर पर बेरोजगारी बढ़ी है और नौजवान पीढ़ी इस नशों के दलदल में बुरी तरह के साथ फंस चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किए गए वायदे के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त किया जाएगा और नौजवानों को इस नशे के इस दलदल में से निकाल कर उन का पुनर्वास किया जाएगा। 

इस मौके एस.एस. वालिया, विजय कूका और कोहरियों ने समूह कांग्रेसी अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन वर्करों ने मतदान दौरान बूथों में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत मेहनत और लगन के साथ काम किया था वह सभी ही बधाई के पात्र हैं। इस मौके संतोख सिंह, सुखदेव मेहता, बिल्लू बेदी, जसपाल जिंदल, डा. नरबहादर वर्मा, रजिंदर कुमार भट्टे वाले, मनजीव कालेका, डी.सी. शर्मा, गुरसेवक लैहल,मुकैश राही, नवल गौतम, सुरिंदर गौतम, दीप कुमार दीपी, चरनजीत, रजिंदर पपला, लक्की बागड़ी, सुरिंदर गोयल, सोनी गर्ग,अवतार तारी और मनशिक गर्ग के अलावा बड़ी संया में इलाका निवासी और कांग्रेसी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!