गुरदासपुर में नगर कौंसिल के उपचुनाव में तीनों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी की हुई जीत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Feb, 2018 09:55 PM

congress party won all three seats by municipal council byelection

जिला गुरदासपुर में नगर कौंसिल के उपचुनाव में तीनों सथानों पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है। नगर कौंसिल के उपचुनाव ...

गुरदासपुर (दीपक): जिला गुरदासपुर में नगर कौंसिल के उपचुनाव में तीनों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है। नगर कौंसिल के उपचुनाव के लिए वोटें पडऩे का कार्य तकरीबन सुबह आठ बजे से शुरु हो गया था तथा पुलिस सुरक्षा की देखरेख में बड़े ही शांतमयी ढंग से चुनाव करवाया गया तथा विभिन्न अधिकारियों की ओर से बूथों का जायजा भी लिया गया। गुरदासपुर (वार्ड नं-22), नगर कौसिल दीनानगर (वार्ड नं-06-07) तथा नगर कौसिल फतेहगढ़ चूडिय़ा (वार्ड नं-1) में नगर कौसिल की उपचुनाव कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है। 

कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनीता महाजन ने अकाली दल की मनप्रीत कौर संधू को 640 मतों से हराया। यदि बात की जाए गुरदासपुर की वार्ड नं. 22 की तो यहां कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनीता महाजन ने अकाली दल की मनप्रीत कौर संधू को 640 मतों से हराया। गुरदासपुर की वार्ड नं. 22 में कुल 2400 वोटर हैं, कुल वोट 1499 वोटरों ने डाले। जिनमें से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनीता महाजन को 1062 वोट और अकाली दल की मनप्रीत कौर संधू को 422 वोट पड़े। 1499 कुल वोटरों में 796 पुरुष तथा 703 महिलाओं ने वोट का इस्तेमाल किया। जबकि नोटा के  बटन का 15 वोटरों ने इस्तेमाल किया। दीनानगर के वार्ड नं-6 में कांग्रेस की उम्मीदवार आशा कुमारी ने भाजपा की उम्मीदवार किरना देवी को चुनाव मैदान में 140 मतों से हराया।

ब्लाक दीनानगर के वार्ड नं-6 में कांग्रेस की उमीदवार आशा कुमारी ने भाजपा की उमीदवार किरना देवी को चुनाव मैदान में 140 मतों से हराया है। दीनानगर के वार्ड नं 6 में कुल 1343 वोटर हैं। कुल वोटरों ने 806 वोटरों ने वोट का इस्तेमाल किया। जिसमें 421 पुरुष तथा 385 महिला ने मतदान किया जबकि नोटा के  बटन का 8 वोटरों ने इस्तेमाल किया। फतेहगढ़ चूडिय़ा में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अमनदीप कौर ने अकाली दल शरणजीत कौर को 318 मतों से हराया। इसी तरह नगर कौसिल फतेहगढ़ चूडिय़ा की वार्ड नं.1 के उमीदवार क श्मीर कौर की मौत हो जाने के कारण उपचुनाव करवाई जा रही है, जिसमें अकाली दल के उम्मीदवार शरणजीत कौर को कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अमनदीप कौर ने 318 मतों से चुनाव मैदान में हराया है। कुल वोटरों ने 806 वोटरों ने वोट का इस्तेमाल किया। जिसमें 405 पुरुष तथा 350 महिला ने मतदान किया जबकि नोटा केे  बटन का 11 वोटरों ने इस्तेमाल किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!