कांग्रेस ने अकाल तख्त को चैलेंज करने की घटिया हरकत की: चंदूमाजरा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Oct, 2017 11:23 PM

congress made poor move to challenge akal takht chandumajra

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव, सांसद और अकाली दल के वक्ता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों....

पटियाला(जोसन): शिरोमणि अकाली दल के महासचिव, सांसद और अकाली दल के वक्ता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस ने घटिया हरकत करके अपने बनाए कठपुतली कमीशन जस्टिस रणजीत सिंह के द्वारा सिखों के सर्वोच्च स्थान अकाल तख्त और समूचे खालसा पंथ को चैलेंज करके फिर स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा ही सिखों के धार्मिक मामलों में दखलअंदाजी करती है। प्रो. चंदूमाजरा शिरोमणि अकाली दल के कौंसिल और जिला योजना बोर्ड के मैंबर भूपिन्द्र सिंह शेखूपुरा द्वारा करवाए गए समागम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

चंदूमाजरा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पहले ही कांग्रेस की कठपुतली कमीशन को रद्द कर दिया था और हैरानी है कि अब कांग्रेस के कमीशन ने सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि कमेटी को ही अकाल तख्त का रिकार्ड पेश करने को कहा है जोकि एक बेहद घटिया कारनामा है। उन्होंने कहा कि कमीशन को पता होना चाहिए कि अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च अदालत है जिसका रिकार्ड किसी भी कठपुतली कमीशन के आगे पेश नहीं हो सकता है। 

इस मौके पर चेयरमैन खादी बोर्ड हरविन्द्र सिंह हरपालपुर, जिला परिषद मैंबर भूपिन्द्र सिंह शेखूपुरा, कृष्ण सिंह सनौर जनरल सचिव, रणधीर सिंह रखड़ा जिला प्रधान, नरदेव सिंह आकड़ी चेयरमैन, हरमिन्द्र सिंह जोगीपुर जिला परिषद मैंबर, सिमरनजीत सिंह चंदूमाजरा, हरदेव सिंह हरपालपुर ओ.एस.डी. प्रो. चंदूमाजरा, एस.जी.पी.सी. मैंबर जसदेव सिंह लाछडू, महेन्द्र सिंह लालवा चेयरमैन जिला योजना बोर्ड, जसवीर सिंह बघौरा सीनियर अकाली नेता, जगजीत सिंह कोहली ओ.एस.डी. भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!