कांग्रेस ने कार्पोरेशन चुनाव में ‘एक परिवार एक टिकट’ फार्मूले को लागू करने का फैसला लिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Dec, 2017 02:52 AM

congress corporation elections one family one ticket formula

कांग्रेस ने पंजाब में कार्पोरेशन चुनाव में ‘एक परिवार एक टिकट’ के फार्मूले को लागू करने का निर्णय लिया है परंतु यह फैसला पार्टी के मौजूदा कौंसलरों पर लागू नहीं होगा। पार्टी ने सोमवार को पटियाला कार्पोरेशन के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर...

जालंधर(धवन): कांग्रेस ने पंजाब में कार्पोरेशन चुनाव में ‘एक परिवार एक टिकट’ के फार्मूले को लागू करने का निर्णय लिया है परंतु यह फैसला पार्टी के मौजूदा कौंसलरों पर लागू नहीं होगा। पार्टी ने सोमवार को पटियाला कार्पोरेशन के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें सभी मौजूदा कौंसलरों को टिकट दी गई है। 

कांग्रेस ने बागियों के खिलाफ कड़ा स्टैंड लेने का निर्णय भी किया है। पार्टी की सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक दिल्ली में हुई जिसकी अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ तथा पंजाब की प्रभारी आशा कुमारी व सह प्रभारी हरीश चौधरी ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि चुनावों के दौरान कार्पोरेशनों में हुए घपलों को उजागर किया जाएगा। कांग्रेसी हलकों से पता चला है कि आधे घंटे तक चली बैठक में कार्पोरेशन चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दियागया  तथा साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष को कहा कि कांग्रेस नेताओं की ड्यूटियां कार्पोरेशन चुनाव वाले शहरों में तुरंत लगा दी जाएं। 

पार्टी ने सोमवार को पटियाला नगर निगम के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी, जिसके तहत वार्ड नं. 1 तथा वार्ड नं. 30 से 60 तक के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि 47 नम्बर वार्ड पर फैसला आरक्षित रखा गया है। वार्ड नं. 2 से 29 तक की सूची कल जारी होगी। इसी तरह से जालंधर तथा अमृतसर नगर निगमों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची कल जारी होगी। पटियाला के लिए आज जारी सूची के अनुसार वार्ड नं. 1 से परनीत कौर पत्नी बलजिन्द्र सिंह, वार्ड नं. 30 से हरीश अग्रवाल पुत्र पूर्ण चंद, 31 से जसपाल कौर पत्नी भलविन्द्र सिंह, 32 से हरीश नागपाल पुत्र महेश नागपाल, 33 से शांति देवी पत्नी निरंजन दास, 34 से अतुल जोशी पुत्र बलराम जोशी, 35 से सरोज शर्मा पत्नी अमरजीत शर्मा, 36 से शम्मी कुमार पुत्र स्व. दलीप सिंह, 37 से मीनाक्षी कश्यप पत्नी गोपी कश्यप, 38 से निखिल बातिश। 

39 से लीला रानी पत्नी राजेन्द्रपाल, 40 से संदीप मल्होत्रा पुत्र महेश मल्होत्रा, 41 से सोनिया कपूर पत्नी हरीश कपूर, 42 से संजीव बिट्टू पुत्र रमेश शर्मा, 43 से वर्षा कपूर, 44 से कृष्ण चंद, 45 से मोनिका शर्मा, 46 से हैप्पी वर्मा, 48 से योगिन्द्र सिंह, 49 से आरती गुप्ता, 50 से हरविन्द्र सिंह निप्पी, 51 से विनती सुंगर, 52 से राजेश मंदौड़ा, 53 से गुरिन्द्र कौर कालिका, 54 से विजय कुमार, 55 से रजनी शर्मा, 56 से अमरबीर कौर बेदी, 57 से सतवंत रानी, 58 से नरेश दुग्गल, 59 से मीनाक्षी सिंगला तथा वार्ड नं. 60 से सुखविन्द्र सिंह को टिकट दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!