अकाली-कांग्रेसी भिड़े, गोली लगने से एक कांग्रेसी की मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Aug, 2017 10:35 AM

congress akali workers clash in abohar 1 dead

हनुमानगढ़ रोड पर स्थित पैराडाइज प्लाजा मॉल के बाहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंडल के कांग्रेसी सरपंच ने अपने साथियों सहित हमला कर अकाली दल बादल से संबंधित गांव बल्लूआना निवासी युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया।

अबोहर  (रहेजा): हनुमानगढ़ रोड पर स्थित पैराडाइज प्लाजा मॉल के बाहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंडल के कांग्रेसी सरपंच ने अपने साथियों सहित हमला कर अकाली दल बादल से संबंधित गांव बल्लूआना निवासी युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल द्वारा अपने बचाव में की गई फायरिंग में चारों हमलावर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें गंगानगर रैफर कर दिया गया, जहां 1 की मौत हो गई। 

PunjabKesari

फायरिंग की खबर नगर में फैलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई तथा लोग दुकानें बंद कर अपने घरों को रवाना हो गए।उपचाराधीन विशु कमल कंबोज पुत्र मिल्ख राज निवासी गांव बल्लूआना ने कथित आरोप लगाया कि वह सायं 6.40 बजे मॉल स्थित अपनी दुकान के बाहर बैठा था कि पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर गांव कुंडल के सरपंच जगमनदीप सिंह उर्फ मिंकू पुत्र गुरदेव सिंह ने अपने साथियों बलदेव सिंह उर्फ बंटी पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी बसंत नगरी गली नंबर 6, गुरमीत सिंह पुत्र बिकर सिंह निवासी गांव कुंडल, सुरिन्द्र बांबू पुत्र राधेश्याम निवासी बसंत नगरी सहित तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया, जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आईं। उसके द्वारा अपने बचाव में की गई फायरिंग से उपरोक्त चारों हमलावर घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें गंगानगर रैफर कर दिया गया, जहां गुरमीत सिंह की मौत हो गई।   

 

क्या था हमले का कारण 

विशु कंबोज ने बताया कि गत दिवस गांव पट्टी सदीक निवासी व शिअद बी.सी. सैल के प्रांतीय प्रधान पृथी सिंह पर बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में जगमनदीप सिंह मिंकू ने अपने साथियों सहित हमला कर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान पृथी सिंह के साथ रहने से गुस्साए मिंकू ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। जिक्रयोग्य है कि मिंकू व उसके साथियों पर नगर थाना नंबर 1 पुलिस ने 2 दिन पूर्व ही पृथी सिंह पर हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
गौर रहे कि विशु कमल कंबोज व मिंकू दोनों ही पूर्व विधायक गुरतेज सिंह घुडिय़ाना के समर्थक थे लेकिन गुरतेज सिंह घुडिय़ाना को अकाली दल द्वारा टिकट न दिए जाने के कारण गुरतेज सिंह घुडिय़ाना समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए थे तो मिंकू भी उनके साथ कांग्रेस में चला गया था।

 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल 
पिछले कई दिनों से नगर में गुंडागर्दी के नंगे नाच हो रहे हैं लेकिन पुलिस मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों को काबू करने में असफल रही है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। नगर निवासियों ने पुलिस पर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नकेल कसने की मांग की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!