FIR में दावा, रोमी ने पटियाला में हथियार का अड्डा बनाने का किया था प्रयास

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Mar, 2018 06:43 PM

claims in fir rome attempt was made weapon of arms patiala

नाभा जेल को तोडऩे वाले प्रमुख सजिशकत्र्ता रमनजीत सिंह रोमी अरबों रुपए की डकैती के आरोप में हाली में हांकांग से गिरफ्तार किया गया।उसने पटियाला....

पटियाला: नाभा जेल को तोडऩे वाले प्रमुख साजिशकर्ता रमनजीत सिंह रोमी अरबों रुपए की डकैती के आरोप में हाली में हॉगकॉग से गिरफ्तार किया गया। उसने पटियाला में ऑटोमैटिक राइफल और नशीले पदार्थों को स्टोर करने के लिए अड्डा बनाने की कोशिश की थी। यह सामान पाकिस्तान के रास्ते पंजाब भेजा गया था।

सदर पुलिस में रजिस्टर एक एफआईआर में दावा किया गया कि अक्तूबर 2017 में तीन व्यक्यिों को तरनतारन जिले में एक व्यक्ति से तीन ऑटोमैटिक राइफलें और कुछ नशीले पदार्थ लेने के लिए भेजा था जिसे उस समय उसकी मां परमजीत कौर को बठिंडा स्थित मकान में स्पलाई किया गया था। यह एफआईआर संगठन क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) के पंजाब पुलिस की टीम द्वारा गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को 26 जनवरी को पंजाब राजस्थान सीमा पर एक मुकाबले में मारे जाने से 2 दिन पहले यह एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। 

एफआईआर में कहा गया कि असट राइफलें और नशीले पदार्थं आईएसआई समर्थक खालिस्थानी आंतकवादी हरमीत सिंह द्वारा पंजाब भेजी गई थी ताकि पंजाब में आंतकवाद फैलाया जा सके। एफआईआर धारा 212, 122, 123, 124-ए, 153, 153-बी और आईपीसी की धारा 120-बी तथा गैर- कानूनी गतिविधियों एक्ट-18 के तहत दर्ज की गई यह एफआईआर पंजाब पुलिस के ओसीसीयू डीएसपी जसकीरत सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!