42 लाख के चैक बाऊंस,किसानों के चैक चोरी कर 83.5 लाख की ठगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Nov, 2017 01:03 PM

check bounce of rs 42 lakh  cheating farmers   checks for rs 83 5 lakhs

खरीद केंद्र मुल्लोवाल में एक अाढ़ती की तरफ से किसानों को दिए चैक बाऊंस होने पर संबंधित किसानों ने वीरवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां इकाई मुल्लोवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

संगरुरः खरीद केंद्र मुल्लोवाल में एक अाढ़ती की तरफ से किसानों को दिए चैक बाऊंस होने पर संबंधित किसानों ने वीरवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां इकाई मुल्लोवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। किसानों ने धान की लोड़िंग का काम बंद करवा दिया अौर मामले का समाधान ने होने तक ट्रक न चलने देने की चेतावनी दी।


गांव मल्लोवाल में एकत्र हुए किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक प्रधान श्याम दास कांझली व इकाई प्रधान बाबू सिंह मुल्लोवाल ने कहा कि मार्कीट कमेटी शेरपुर अधीन उक्त खरीद केंद्र के अाढ़ती के पास जसपाल सिंह,बलविंदर सिंह,जगदीप सिंह ,अवतार सिंह अादि किसानों ने करीब 42 लाख की धान की फसल बेची थी जिसपर अाढ़ती ने उन्हें चैक दे दिए जो बाऊंस हो गए। 


वहीं एक आढ़ती के मुनीम द्वारा उसके लॉकर में रखे किसानों के चैक चोरी कर 83.5 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन सिटी धूरी में दर्ज किए गए मामले के अनुसार आरोपी सतनाम सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी लड्डा (धूरी) स्थानीय अनाज मंडी में आढ़ती चरणजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह की फर्म मैर्स. बलवीर सिंह व रजिंद्र सिंह की आढ़त की दुकान पर पार्ट टाइम मुनीम का काम करता था। इस दौरान उसने फर्म के लॉकर में पड़े कई किसानों के चैक चोरी कर लिए थे। इन किसानों की बैंक में लिमिटें बनी होने के कारण यह हस्ताक्षर किए हुए चैक आढ़ती के पास लॉकर में पड़े थे। 

 


आरोपी मुनीम सतनाम सिंह ने इन चोरी किए हुए चैकों के माध्यम से 3 नवम्बर 2017 को पीड़ित राजिन्द्र सिंह के खाते से 23 लाख रुपए, हरदेव सिंह के खाते से 18 लाख रुपए, जरनैल सिंह के खाते से 18 लाख रुपए तथा बलविन्द्र सिंह के खाते से 24.50 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। शिकायतकत्र्ता आढ़ती के अनुसार आरोपी ने इन चैकों के अलावा 2 अन्य किसानों के खाली चैक चोरी किए हैं। 

 


बैंक में 2 दिन छुट्टी होने के कारण मुनीम की इस ठगी का पीड़ितों को पता नहीं चल सका। जब बैंक खुलने पर पीड़ितों को अपने खातों से रकम आरोपी के खातों में ट्रांसफर होने का पता चला तो आढ़ती द्वारा अपना रिकार्ड चैक करने पर उक्त ठगी सामने आई है। शिकायतकत्र्ता ने आरोपी द्वारा पार्ट टाइम नौकरी के दौरान ऐसी और भी ठगी मारे जाने का अंदेशा जाहिर किया है। पुलिस द्वारा आरोपी सतनाम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!