आप नेता चरनजीत हंस ने सैंकडों साथियों सहित झाड़ू छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Sep, 2017 07:36 PM

charanjit hans joined hands with the congress

विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान कपूरथला हलके से आप द्वारा टिकट के दावेदार माने जा....

कपूरथला(मल्ली): विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान कपूरथला हलके से आप द्वारा टिकट के दावेदार माने जाते रहे आप नेता चरनजीत हंस ने आज स्थानक शहरिया मोहल्ले में सैंकड़ों साथियों सहित झाड़ू छोड़कर कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाया। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने चरनजीत हंस को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया व अपने विचार पेश करते हुए धर्म निरपक्ष कांग्रेस पार्टी में प्रत्येक को आवश्यक मान सत्कार मिलेगा।


उन्होंने आप नेता चरनजीत हंस, संजीव थापर, काली चरन थापर, दीपक सभरवाल, मोनू चोपड़ा, विक्की कुमार, लाडी सभरवाल, गग्गी वालिया, नवीन सभरवाल आदि सैंकड़ों आप वर्करों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया। कांग्रेस पार्टी के नेता कमलजीत काका, रौशन सभरवाल, ठाकुर दास गिल, डा. मनजीत सिंह, जसवंत लाडी, मनोज कुमार भसीन, बलबीर सिंह बीरा, नरिंद्र सिंह मनसू, गोपी आरियावाल, सुरिन्द्र नाथ मडिय़ा, रजिंद्र वालिया, विकास शर्मा आदि की उपस्थिति दौरान आप नेता चरनजीत हंस ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि मंै व मेरे साथियों ने आप पार्टी इसलिए छोड़ रहे है क्योंकि अंदर मेरे व मेरे साथियों से भेदभाव हो रहा था व हमारे द्वारा पार्टी मजबूती के लिए डाले जा रहे योगदान की कद्र नहीं थी पाई जा रही जिस कारण हम कौंसलर नरिंद्र सिंह मनसू की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!