चंडीगढ़ से पहुंची टीम ने कुछ बसों को किया बॉण्ड व काटे चालान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Jul, 2017 11:04 AM

chandigarh carried out some of the buses and banned invoices

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी अधीन आज चंडीगढ़ से पहुंची विशेष टीम ने जिला गुरदासपुर के अधिकारियों के साथ मिलकर गुरदासपुर जिले के कुछ स्कूलों द्वारा चलाई जा रही स्कूली बसों की अचानक चैकिंग की, जिसके अधीन 4 बसों को...

गुरदासपुर(विनोद): पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी अधीन आज चंडीगढ़ से पहुंची विशेष टीम ने जिला गुरदासपुर के अधिकारियों के साथ मिलकर गुरदासपुर जिले के कुछ स्कूलों द्वारा चलाई जा रही स्कूली बसों की अचानक चैकिंग की, जिसके अधीन 4 बसों को अनियमितता के चलते बॉण्ड कर दिया गया जबकि बड़ी संख्या में स्कूल बसों के चालान काटे गए।

जानकारी देते हुए सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के डिप्टी डायरैक्टर पंजाब राजविंद्र सिंह गिल ने बताया कि आज उन्होंने जिला बाल सुरक्षा अधिकारी गुरदासपुर परमजीत कौर, उपाधिकारी सुनील जोशी, जिला ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पैक्टर विश्वानाथ, जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी मलविंद्र सिंह, गुरजीत सिंह आदि के साथ सर्वप्रथम कलगीधर सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुराना शाला में जाकर उनकी स्कूल बसों की चैकिंग की तथा उनकी बस नम्बर पी.बी. 06 क्यू. 9596 में पाई गई अनियमितताओं के चलते उसे कब्जे में ले लिया, जबकि इस स्कूल की एक अन्य बस का चालान किया गया तथा एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी का मौके पर ही चालान काटकर 5,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।

इसी तरह गगन इंटरनैशनल स्कूल पुराना शाला की बस नम्बर पी.बी. 10 ए.पी. 0917 को बॉण्ड कर दिया गया जबकि 2 बसों का चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। उसके बाद अकाल अकादमी औजला की बस नम्बर पी.बी. 06-1131 को भी अनियमितता के कारण बॉण्ड कर दिया गया, जबकि जिया लाल मित्तल डी.ए.वी. स्कूल की 2 बसों का चालान काटा गया। इसी तरह भाई गुरदास मॉडल स्कूल लखनकलां की एक बस का चालान काटा गया तथा श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल मल्लियांवाल की एक बस पी.ए.बी. 1198 को बॉण्ड किया गया जबकि एक बस का चालान काटा गया।

इसी तरह ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल कलानौर की बस पी.बी. 06 क्यू. 9632 को भी अनियमितताओं के चलते बॉण्ड कर दिया गया। उक्त अधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने हेतु आने वाले बच्चों की सुरक्षा संबंधी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह चैकिंग निरंतर जारी रहेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!