Video-श्री दरबार साहिब पहुंचे पुरी ने गिनवाई भाजपा की उपलब्धियां

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Sep, 2017 10:20 AM

केन्द्रीय राज्य शहरी विकास मंत्री बने हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पंजाब के शहरी इलाकों में बुनियादी ढांचे पर रहने की स्थिति को सुधारने के लिए पिछले तीन वर्षों में लगभग 11,000 करोड़ रुपए के कुल निवेश को मंजूरी दे दी गई है।

अमृतसर  (महेन्द्र): केन्द्रीय राज्य शहरी विकास मंत्री बने हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पंजाब के शहरी इलाकों में बुनियादी ढांचे पर रहने की स्थिति को सुधारने के लिए पिछले तीन वर्षों में लगभग 11,000 करोड़ रुपए के कुल निवेश को मंजूरी दे दी गई है।  सिंह श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद सर्किट हाऊस में आयोजित की गई प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। 


इसी बीच जब कुछ पत्रकारों ने देश में पैट्र्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रही बेतहाशा कीमतों को लेकर सवाल पूछे, तो स्थानीय भाजपा नेताओं का इशारा मिलते ही केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री पुरी स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ प्रैस कॉन्फ्रैंस बीच में ही छोड़ कर चलते बने। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने कहा कि वह आई.ए.एस. के तौर पर भारत सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें शहरी विकास मंत्री बना कर उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर रोशनी डालते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आवासहीन लोगों को आवास दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की है जिसके तहत अमृतसर में ही 240 आवासहीन लोगों को आवास अलाट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2015 में जो प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है, इसे 2022 तक पूरा किया जाना है हालांकि अन्य कई प्रकार की योजनाएं 2019 तक पूरी की जानी हैं। 

 

मुझे मंत्री बने अभी 10 दिन ही हुए हैं, यहां की राजनीति से हूं अनभिज्ञ

केन्द्रीय मंत्री पुरी को जब यह कहा गया कि पंजाब में लगातार 10 वर्षों तक अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार रहने के साथ-साथ गुरू नगरी में मेयर भी भाजपा के ही रहे हैं और केन्द्र में पिछले 3 वर्षों से भाजपा की ही सरकार चल रही है, बावजूद इसके अभी तक गुरु नगरी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजैक्ट तथा स्वच्छ पेयजल का उचित प्रबंध नहीं करवाया जा सका है, क्या भाजपा इसकी नैतिकता के तौर पर कोई जिम्मेदारी लेगी? तो उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री बने अभी 10 दिन ही हुए हैं और यहां की राजनीति से वह अभी अनिभज्ञ हैं। यहां के मुद्दों को लेकर जो कुछ भी पूछना है, यहां के प्रदेश नेताओं से ही पूछा जाना उचित होगा। इसी दौरान पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगवाने के लिए पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा भरसक प्रयास किए जाते रहे हैं जिसके चलते घर-घर पहुंच कर कूड़ा-कर्कट उठाने का काम भी उसी प्रोजैक्ट का हिस्सा था, जो उनकी पूर्व सरकार के कार्यकाल से लगातार चल भी रहा है। 


रिकार्ड तोड़ विकास हुआ, लेकिन कइयों को नहीं दिखाई देता
जब केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री पुरी को पत्रकारों ने यह बताया कि अमृतसर को स्मार्ट सिटी घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तक इसकी न तो शुरूआत की गई है और न ही स्वच्छ भारत के तहत यहां कोई उचित सफाई देखने को मिल रही है, तो उन्होंने कहा कि महानगर में पिछले कुछ वर्षों में हुए रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों को देख वे बहुत ही प्रसन्नचित हैं जिसका सारा श्रेय अकाली-भाजपा की पूर्व सरकार को ही जाता है। उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि कुछ लोगों को हुए विकास कार्य दिखाई नहीं देते। 

गुरदासपुर से कौन होगा उम्मीदवार? नहीं मिला कोई जवाब
जब केन्द्रीय मंत्री पुरी से यह पूछा गया कि गुरदासपुर की लोकसभा सीट से होने जा रहे मध्यावधि चुनाव में भाजपा का कौन उम्मीदवार होगा तो उन्होंने कहा कि यह सब उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। 

ये लोग भी थे मौजूद
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ, आर.पी. सिंह, प्रदेश महासचिव केवल गिल, मेयर बख्शी राम अरोड़ा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. बलदेव राज चावला, राजिन्द्र मोहन सिंह छीना, राकेश गिल, राजेश हनी, राजेश कंधारी, डा. राम चावला, जरनैल सिंह ढोट, अनुज सिक्का, कमल नैन, संजय कुन्द्रा, श्रवण नैयर, राजेश टोनी तथा मोनू महाजन सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!