केन्द्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाएंगी तीन युद्ध नायकों की तसवीरें: बडूंगर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Oct, 2017 06:31 PM

central sikh ajaib installed at home pictures of three war heroes

देश की एकता और अखंडता की रक्षा में अपना अहम योगदान करने वाले तीन युद्ध नायकों की तस्वीरें श्री दरबार साहब के केंद्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाएंगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने ...

अमृतसर: देश की एकता और अखंडता की रक्षा में अपना अहम योगदान करने वाले तीन युद्ध नायकों की तस्वीरें श्री दरबार साहब के केंद्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाएंगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने आज बताया कि पाकिस्तान के साथ 1965 में हुए युद्ध में जनरल हरबख्श सिंह ने वीरता और सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो पंजाब और कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बन चुके होते। 


उन्होंने कहा कि वर्ष 1965 में पांच स्टार हासिल करने वाले जंगी नायक मार्शल अर्जन सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि सिंह ने इस युद्ध में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व करते हुए दुश्मन सेना को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। इसी तरह से वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा की बहादुरी के कारण पाकिस्तान की सेना को हथियार डालने पर मजबूर होना पड़ा था। 

 

उन्होंने कहा कि इन तीनों जनरलों की अहम उपलब्धियों को देखते हुए एसजीपीसी 31 अक्तूबर को श्री दरबार साहब के केंद्रीय सिख अजायब घर में उनकी तस्वीरों को स्थापित करेगी। इस अवसर पर उनके परिवारों को भी बुलाया गया है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!