पूर्व विधायक जिंदू, नोनी मान व मिन्ना सहित 13 के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Dec, 2017 09:12 AM

case against 13 including former legislator jindu  noni mann and minna

थाना मल्लांवाला पुलिस ने गत दिवस नगर पंचायत चुनाव को लेकर अकाली दल एवं विरोधी पार्टी के बीच हुई झड़प के मामले में सतपाल पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-9 मल्लांवाला के बयान पर अकाली दल के पूर्व विधायक जोगिन्द्र सिंह जिंदू, सीनियर नेता वरदेव...

फिरोजपुर/मल्लांवाला(कुमार, मल्होत्रा, जसपाल):थाना मल्लांवाला पुलिस ने गत दिवस नगर पंचायत चुनाव को लेकर अकाली दल एवं विरोधी पार्टी के बीच हुई झड़प के मामले में सतपाल पुत्र राजिन्द्र कुमार निवासी वार्ड नंबर-9 मल्लांवाला के बयान पर अकाली दल के पूर्व विधायक जोगिन्द्र सिंह जिंदू, सीनियर नेता वरदेव सिंह नोनी मान व अवतार सिंह मिन्ना सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 


इस संबंध में थाना मल्लांवाला के सहायक इंस्पैक्टर नरिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकत्र्ता सतपाल ने बताया कि गत दिवस जब वह अपनी मां रूप रानी व अन्य समर्थकों के साथ वार्ड नंबर-9 के लिए नामांकन-पत्र दाखिल कर वापस आ रहा था तो पैट्रोल पंप जीरा रोड मल्लांवाला के समक्ष एक फार्चूनर गाड़ी (नं. सी.एच.-01,वी.एफ.-2662) में सवार होकर आरोपी अकाली दल के सीनियर नेता वरदेव सिंह नोनी मान पुत्र स्व. जोरा सिंह मान निवासी सुहेलेवाला, पूर्व विधायक जोगिन्द्र सिंह जिंदू निवासी गवाल टोली फिरोजपुर छावनी, अवतार सिंह मिन्ना पुत्र हरि सिंह जीरा, बलविन्द्र सिंह पुत्र बोहड़ सिंह, जसविन्द्र सिंह पुत्र बोहड़ सिंह, मनमोहन सिंह पुत्र शाम सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र शाम सिंह, गुरलाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, जंग सिंह पुत्र जंगा सिंह निवासी मल्लांवाला, अनूप सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी रुकने वाला थाना मल्लांवाला, जुगराज सिंह कटोरा निवासी कटोरा, कुलदीप सिंह पुत्र मान सिंह निवासी बंब बंडाला व धीरज सिंह गनमैन आदि आए और उसके समर्थकों पर ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। 


इसके साथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की नीयत से फायर भी किए, लेकिन वह किसी तरह बच गया। जांच कत्र्ता नरिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। 

 

अकाली नेताओं ने कहा-हमारे खिलाफ दर्ज किया गया मामला झूठा 
उधर, दूसरी ओर वरदेव सिंह नोनी मान, पूर्व विधायक जोगिन्द्र सिंह जिंदू व अवतार सिंह मिन्ना ने लगाए गए सभी आरोपों को गलत और झूठ का पुङ्क्षलदा करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किया गया यह मामला सरासर झूठा और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि उन लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है और हमारी कार तोड़ दी गई है, लेकिन पुलिस ने हमारे बयानों पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की जगह हमारे खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया। 


 

अकालियों के धरने के बाद पुलिस ने कांग्रेसियों पर किया मामला दर्ज
फिरोजपुर : कस्बा मल्लांवाला में अकाली-कांग्रेसी भिड़ंत के दौरान पुलिस द्वारा जांच के बाद कांग्रेसी नेताओं व वर्करों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की गई है।  डी.एस.पी. जसपाल सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद थाना मल्लांवाला पुलिस ने अंग्रेज सिंह, बबल शर्मा, अजय सोढी, सतपाल चावला, हीरा कक्कड़ सहित 15-20 अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए आई.पी.सी. एक्ट की धारा 341, 506,148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में क्रॉस केस दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!