'कैप्टन के राज में नशा खत्म होने की बजाए हो गया महंगा'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Sep, 2017 06:45 PM

captain reign was rather expensive than the end of drug addiction

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह चुनावों के दौरान जो पंजाब में एक माह के भीतर नशा ....

रूपनगर(विजय): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह चुनावों के दौरान जो पंजाब में एक माह के भीतर नशा खत्म करने की घोषणा की थी वह उसमें असफल सिद्ध हुए हैं। 


पंजाब में नशा रुकने की बजाए अब महंगे भावों में बिक रहा है। यह बात आज आम आदमी पार्टी की आयोजित स्थानीय प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रैंस के दौरान जोन मालवा नंबर 3 के अध्यक्ष दलवीर सिंह ढिल्लों ने कही। इस अवसर पर उन्होंने कैप्टन को पंजाब में से नशा खत्म करने तथा पंजाब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी हुई बेअदबी के मामले में भी आरोपियों को पकडऩे में असफल रहने पर प्रश्न उठाए क्योंकि चुनावों के दौरान कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने हाथ में धार्मिक पुस्तक (गुटका) को हाथ में पकड़ कर कसम खाई थी कि जीतने के बाद वह एक माह के भीतर उक्त कार्य को अमली जामा पहनाएंगे। 


इसके अतिरिक्त अवसर पर दलवीर सिंह ढिल्लों के साथ आब्जर्वर बलदेव सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला रूपनगर की डिस्ट्रिक्ट बॉडी में जो पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं वह गैरी बडिंग इंचार्ज आरगेनाइजेशन बिल्डिंग आफ पंजाब तथा वालंटियरों से सलाह मशविरा करने के बाद सूची तैयार की गई है। जिस में पार्टी प्रधान भगवंत मान सांसद, सह प्रधान अमन अरोड़ा विधायक तथा गुलशन छाबड़ा राज्य सचिव ने भी मंजूरी तथा अपनी सहमति दी है।

 

इस अवसर पर दलवीर सिंह ने बताया कि पदाधिकारियों को अमली जामा पहनाते समय प्रत्येक पदाधिकारी की पार्टी के प्रति वफादारी वचनबद्धता योग्यता तथा पार्टी के लिए किए कार्यों को ध्यान में रखा है ताकि पार्टी को बूथ, गांव तथा वार्डों तक मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि पंजाब में रेत-बजरी माफिया पहले की तरह सरगर्म है और केंद्र सरकार जहां लोगों को अपना घर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है वहीं पंजाब में गरीब लोगों की घर बनाते समय लूट हो रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!