कैप्टन ने आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों को दिया रात्रि भोज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Nov, 2017 04:23 AM

captain gave dinner to police officers exposing terrorist and criminal gangs

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य में पिछले दिनों आतंकी व आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें शनिवार को अपने सरकारी निवास स्थान पर रात्रि भोज दिया जिसमें 80 से अधिक पुलिस अधिकारियों...

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने राज्य में पिछले दिनों आतंकी व आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें शनिवार को अपने सरकारी निवास स्थान पर रात्रि भोज दिया जिसमें 80 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। 

इन पुलिस अधिकारियों ने पिछले 7 महीनों के दौरान चुन कर की जा रही हत्याओं के पीछे छिपे आपराधिक लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। मुख्यमंत्री ने रात्रि भोज में शामिल होने वाले पुलिस अधिकारियों का व्यक्तिगत तौर पर आभार जताते हुए उन्हें सफलता के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि विदेशी शक्तियों के इशारे पर राज्य में अस्थिरता पैदा करने के इच्छुक अनेकों गैंगस्टर्स व आतंकियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इन पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टर्स व कट्टरपंथियों को गिरफ्तार करने के लिए खुला हाथ दिया था। कैप्टन ने गृह सचिव तथा डी.जी.पी. को निर्देश दिए कि इन गैंगस्टर्स व आतंकियों का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस अधिकारियों को ईनाम दिया जाए तथा इस प्रथा को आगे भी जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. से कहा कि पुलिस फोर्स में पिछले एक महीने के दौरान सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन करके उन्हें ईनाम दिया जाए, चाहे ये पुलिस कर्मचारी किसी भी रैंक से संबंध क्यों न रखते हों। 

उल्लेखनीय है कि राज्य पुलिस ने उन आपराधिक लोगों को पकड़ा है जिन्होंने आर.एस.एस. जगदीश गगनेजा सहित कई हिंदू नेताओं की हत्याएं की थीं। रात्रि भोज में भाग लेने वालों में डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा, डी.जी.पी. (इंटैलीजैंस) दिनकर गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू, डी.जी.पी. (लॉ एंड ऑर्डर) हरदीप ढिल्लों, ए.डी.जी.पी. व मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार खूबी राम के अलावा 8 ए.आई.जी., मोगा, खन्ना, बटाला व नवांशहर के एस.एस.पीज, 20 इंस्पैक्टर, 17 हैड कांस्टेबल, 13 कांस्टेबल तथा 2 होमगार्ड के जवान भी शामिल थे। इस अवसर पर कैप्टन संदीप संधू ने भी पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपाई। 

कैप्टन ने सफल पुलिस टीम की पीठ थपथपाई
पाकिस्तानी खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के इशारों पर रची गई साजिश का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस अधिकारियों से मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उन्हें शाबाशी दी। इन सफल पुलिस अधिकारियों 5की टीम में डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता, आई.जी. इंटैलीजैंस अमित प्रसाद, डी.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस रणबीर खटरा, एस.एस.पी. मोगा राजजीत सिंह, एस.एस.पी. बटाला उपिन्द्रजीत घुम्मण, एस.एस.पी. खन्ना नवजोत माहल, एस.पी. राजिन्द्र सिंह व वजीर सिंह, डी.एस.पी. सुलक्षण सिंह व सर्बजीत सिंह, सी.आई.ए. मोगा व खन्ना के इंस्पैक्टर किक्कर सिंह व अजीत पाल सिंह शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!