सरकार के दावों के बावजूद सरेआम बिक रहा है चिट्टा,जा रहे ही कई युवाओं की जान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 12:31 PM

can avail drugs more easily than salt say residents of this punjab village

सत्ता में आने के बाद कैप्टन सरकार नशे के कारोबार पर नकेल कसने के बड़े-बड़े दावे करती नहीं थक रही, तो वहीं दूसरी तरफ लुधियाना के गांव चौंता में चिट्टा बड़ी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इस गांव में ‘चिट्टे’ की बिक्री के चलते हो रही अनगिनत मौतों की...

लुधियानाःसत्ता में आने के बाद कैप्टन सरकार नशे के कारोबार पर नकेल कसने के बड़े-बड़े दावे करती नहीं थक रही, तो वहीं दूसरी तरफ लुधियाना के गांव चौंता में चिट्टा बड़ी आसानी से उपलब्ध हो रहा है। इस गांव में ‘चिट्टे’ की बिक्री के चलते हो रही अनगिनत मौतों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार लेफ्टिनैंट जनरल टी.एस. शेरगिल ने बुधवार को दौरा किया था। इस दौरान गांववासियों ने उन्हें बताया कि कैसे युवा नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं।

यहां नमक तो किरयाने की दुकानों में मुश्किल से मिलता है,जबकि नशा हर कदम पर उपलब्ध है। कई अन्य गांवों के लोग भी यहां से नशा खरीदने के लिए आते हैं। उन्होंने गांव में पुलिस पोस्ट की स्थापना करने की मांग की,जिससे नशे पर रोक लगाई जा सके। गांव चौंता के लोगों का कहना है कि चाहे कैप्टन सरकार के आने पर नशे पर लगाम लगी है,पर फिर भी हालात जैसे के तैसे हैं। नशे के ओवरडोज  के चलते गांव के 2 युवा मौत के मुंह के चले गए हैं।

यहां तक स्कूल के छात्र भी नशे के आदी बनते जा रहे हैं। समस्याएं सुनने के बाद टी.एस. शेरगिल ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह प्रदेश से नशे व अन्य बुराईयों का खत्म करने के लिए वचनबद्ध हैं। वह आई.जी. क्राइम व एस.टी.एफ. प्रभारी से गांव चौंता में नशा बिकने के मामले संबंधी बात करेंगे और आने वाले कुछ दिनों में कार्रवाई होगी और नशा बेचने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!