रक्षाबंधन के दिन 4 युवकों की एक साथ जलीं चिताएं, मंजर देख हर आंख के छलके आंसू(pics)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Aug, 2017 09:44 AM

burn the 4 youths together in a cremation ground

गत 6 अगस्त की रात को कार-ट्रक की टक्कर में मृत 4 युवकों के शव सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम होने के बाद आज सायं 5 बजे जैसे ही कोट ईसे खां पहुंचे तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई व लोगों की आंखें नम हो गईं। युवकों के अभिभावकों व रिश्तेदारों को हर कोई...

कोट ईसे खां (छाबड़ा): गत 6 अगस्त की रात को कार-ट्रक की टक्कर में मृत 4 युवकों के शव सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम होने के बाद आज सायं 5 बजे जैसे ही कोट ईसे खां पहुंचे तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई व लोगों की आंखें नम हो गईं। युवकों के अभिभावकों व रिश्तेदारों को हर कोई संभालने में लगा हुआ था। PunjabKesari
सायं 6 बजे चारों युवकों सागरदीप खुराना, गुरप्रीत सिंह, जगमीत सिंह लवी तथा भूपेन्द्र सिंह भिंदा का अंतिम संस्कार कोट ईसे खां के श्मशानघाट में कर दिया गया। इन युवकों की मौत ने जहां पारिवारिक सदस्यों पर कहर बरपाया, वहीं पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई तथा इस बार का रक्षाबंधन का त्यौहार खुशी की बजाय गम में बदल गया। गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ नौजवान सागरदीप खुराना अपने पीछे एक बेटा, पत्नी, 1 भाई, 2 बहनें तथा माता-पिता छोड़ गया है।PunjabKesari
इसी तरह दूसरा नौजवान गुरप्रीत सिंह अपनी 2 बेटियां, पत्नी, तीसरा नौजवान भूपेन्द्र सिंह अपनी माता व चौथा नौजवान जगमीत लवी, जो कि गोद लिया हुआ था, अपने पीछे माता-पिता, 4 बहनें व बाकी अन्य पारिवारिक सदस्यों को छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार तोता सिंह, हलका विधायक सुखजीत सिंह काका लोहगढ़, कांग्रेस के सीनियर प्रदेश नेता कुलदीप सिंह ढोस, पूर्व चेयरमैन सुखविंद्र सिंह दातेवाल, पार्षद प्रेम चंद चक्की वाला, नगर पंचायत के अध्यक्ष अश्विनी कुमार पिंटू, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेता कृष्ण तिवारी, पूर्व चेयरमैन मुख्तियार सिंह राजावाला, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार धीर, सुमित कुमार मल्होत्रा, सुखदेव सिंह बादल, अध्यक्ष बलराम शर्मा, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष लखवीर सिंह लक्खा, ठेकेदार दलजीत सिंह बिट्टू, रंजीत सिंह राणा, बादल संधू, पूर्व सरपंच अमीर सिंह गेहलीवाला, बबन सरपंच शेरपुर, यूथ कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष रंजीत सिंह, मनी छाबड़ा, मास्टर प्रेम तनेजा, अध्यक्ष रमेश तनेजा, आढ़ती पप्पू तनेजा, सरपंच रंजीत सिंह राणा मसीतां, ई.टी.टी. यूनियन के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह सिद्धू, बलवंत सिंह ब्रह्मके, मंजीत सिंह धम्मू मोगा, संतोख सिंह भुल्लर, डा. अनिलजीत कंबोज, जसवीर राजपूत, पप्पू सिद्धू, पीपल कंडा, अमन गाबा, पाली छाबड़ा, नंबरदार सुरजीत सिंह सिद्धू, मास्टर सुरजीत लाल गांधी, मनोज मिश्रा, सुच्चा पुरबा, तरसेम गिल, प्रकाश राजपूत आदि ने मृतकों के परिवारों से दुख व्यक्त किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!