लुधियाना पहुंचे MTV के फेम्स इमाम सद्दिकी, सांझा किए जिंदगी के पल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jul, 2017 02:39 PM

big boss mtv fame imam siddique at inifd ludhiana

मैं जैसा हूं वैसा ही नजर आता हूं। कभी रियलिटी शो तो कभी विज्ञापन, बिग बॉस और एम.टी.वी. के एंटरटेनमैंट कार्यक्रम में। सभी में जीत हासिल की

लुधियाना (मीनू): मैं जैसा हूं वैसा ही नजर आता हूं। कभी रियलिटी शो तो कभी विज्ञापन, बिग बॉस और एम.टी.वी. के एंटरटेनमैंट कार्यक्रम में। सभी में जीत हासिल की है। यहां जीत का मतलब यह नहीं कि किसी शो के फिनाले को जीता है। मतलब है हर शो के माध्यम से लोगों के दिलों को जीता है और यही उनकी बड़ी सफलता है। ये शब्द फैशन स्टाइलिस्ट, बिग बॉस व एम.टी.वी. के फेम्स इमाम सद्दिकी ने कहे। वे गुरु नानक देव भवन में इंटरनैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाइन में आयोजित स्टाइलिंग ए पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट की वर्कशाप दौरान फैशन डिजाइनिंग के स्टूडैंट्स को फैशन की बारीकियां सिखाने के लिए पहुंचे हुए थे। स्टाइल गुरु सद्दिकी ने डिजाइन के स्टूडैंट्स को स्टाइलिंग के नए कंसेप्ट पर सैशन दिया और उन्हें फैशन के अपडेट बताए। इस मौके पर आई.एन.आई.एफ.डी. के सैंटर डायरैक्टर अरविंद गुप्ता व मोना लाल ने उन्हें स्टूडैंट्स के लिए अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद कहा। इस मौके पर फैशन डिजाइनिंग की स्टूडैंट पल्लवी ने उनकी तस्वीर की डिजीटल पेंटिंग की जैकेट उन्हें भेंट स्वरूप दी। 

डांस व कवि के तौर पर भी अलग जनून
स्टाइल व कास्टिंग डायरैक्टर सद्दिकी का पैशन डांस व पॉयटरी भी है। 12 साल की उम्र में एक कविता लिखी। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति की ओर से अवार्ड से भी नवाजा गया। डांस में भी उन्होंने कई अवार्ड हासिल किए हैं। 

कई नए चेहरों को फैशन की दुनिया में पेश किया
सद्दिकी ने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं। हमें वे उपलब्धियां भी नहीं मिलीं जो आज की पीढ़ी को मिल रही हैं। लेकिन किसी भी काम को न नहीं की। हमेशा पॉजीटिव रहे चाहे वह काम न आता हो। जिसने भी काम के लिए कहा हर काम को चैलेंज लेकर किया। 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। कभी किसी को मना नहीं किया। मैंने अपना करियर न्यूट्रीला कम्पनी के विज्ञापन से शुरू किया था। 

पापा स्पोर्ट्स में लाना चाहते थे पर...
पापा हॉकी टीम के प्लेयर थे। वे मुझे भी स्पोर्ट्स में लाना चाहते थे लेकिन मेरा रूझान एक्टिंग, एंटरटेनमैंट व फोटोग्राफी में अधिक था। जब पापा ने मेरी कविता पढ़ी जिसके लिए मुझे अवार्ड से नवाज गया था तो उन्हें मुझ पर गर्व हुआ। उनके द्वारा थपथपाई पीठ मेरा कांफीडैंस बनी और मैंने कभी मुड़ कर पीछे नहीं देखा। 

सफलता के लिए इमेजीनेशन व क्रिएटिविटी है जरूरी 
यूथ को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंडस्ट्री में कामयाब होने के लिए जरूरी है इमेजीनेशन व क्रिएटिविटी। पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट का भी सफलता में अहम रोल है। इमेज कंसल्टैंट रह चुके इमाम सद्दिकी ने यूथ को पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट के भी गुर बताए। उन्होंने स्टूडैंट को हर चीज को लिख कर करने को भी कहा उन्होंने कहा कि हर नए शब्द को सीखते हैं और लिखते हैं। कई भाषाओं में पारंगत हासिल की है। बॉलीवुड फिल्म होटल ब्यूटीफुल में डबल रोल में हैं इमाम सद्दिकी। इमाम सद्दिकी बॉलीवुड फिल्म होटल ब्यूटीफूल में लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उन्होंने गीत भी पेश किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!