हवेली रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चली डिच

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Mar, 2018 04:13 AM

big action at haveli restaurant ditch on illegal occupation

जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित हवेली रैस्टोरैंट के बाहर अवैध निर्माण को लेकर लोक अदालत कपूरथला की चेयरपर्सन मंजू राणा के आदेशों पर डिच चला अवैध निर्माण हटवाया गया। कार्रवाई रात 10 बजे के करीब की गई। मंजू राणा का कहना है कि सारी कार्रवाई स्टूडैंट्स...

जालंधर/फगवाड़ा(मृदुल): जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित हवेली रैस्टोरैंट के बाहर अवैध निर्माण को लेकर लोक अदालत कपूरथला की चेयरपर्सन मंजू राणा के आदेशों पर डिच चला अवैध निर्माण हटवाया गया। कार्रवाई रात 10 बजे के करीब की गई। मंजू राणा का कहना है कि सारी कार्रवाई स्टूडैंट्स द्वारा उन्हें दी गई पटीशन के मार्फत की गई है। उन्होंने अपनी हाजिरी में अवैध निर्माण हटाने की सारी कार्रवाई की।
PunjabKesariडिच मशीन चलते देख हवेली रैस्टोरैंट की मैनेजमैंट समेत वहां आए कस्टमर भी कार्रवाई को देखने लगे। चेयरपर्सन साहिबा नेरंगला पंजाब के रैस्टोरैंट के बाहर किए गए अवैध निर्माण के साथ-साथ उनके रिजॉर्ट के बाहर भी डिच मशीन चलवाई। कार्रवाई खत्म होने के बाद मौके पर जज साहिबा के साथ एनएच-1 की टीम ने आकर हवेली रैस्टोरैंट के बाहर निशानदेही की और आदेश दिए कि वह इस लकीर से ज्यादा निर्माण नहीं कर सकते हैं। रात को एक तरफ हवेली रैस्टोरैंट के बाहर जज साहिबा डिच मशीन चलवा कार्रवाई कर रही थी तो मौके पर एकत्र हुए लोगों ने सारे घटनाक्रम की वीडियो बनानी शुरू कर दी। 

पहले पहुंच के चलते नहीं हुई कार्रवाई
इस संबंध में चेयरपर्सन मंजू राणा ने कहा कि यह अवैध निर्माण सालों से है, मगर हवेली ग्रुप के मालिकों की पहुंच ऊपर तक होने के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हारकर कचहरी को सड़कों पर उतरना पड़ा। इस संबंध में पुलिस विभाग, एडमिनिस्ट्रेशन को दर्जनों शिकायतें गईं, मगर उनकी सैटिंग होने के चलते आज तक किसी तरीके का एक्शन नहीं लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले-पहली बार अमीरों के महलों पर कसा गया शिकंजा
जज साहिबा मंजू राणा की इस बड़ी कार्रवाई से मौके पर मौजूद सभी लोग खुश थे। उन्होंने कहा कि पहले तो प्रशासन की ओर से गरीबों के आशियाने उजड़ते देखे हैं पर अब पहली बार मैडम के कारण अमीरों के महलों पर भी शिकंजा कसते देखा है। इस इललीगल इंक्रोचमैंट के कारण ट्रैफिक भी ब्लॉक होता था और लोगों की जानें भी जाती थीं। 

पिछले 5 सालों में इस रोड पर हो चुके हैं सैंकड़ो एक्सीडैंट
चेयरपर्सन मंजू राणा ने इस कार्रवाई को लेकर मीडिया में कहा कि चौकी चहेड़ू में पिछले 5 सालों में इसी रोड पर अवैध निर्माण के चलते ट्रैफिक ब्लॉक होता है जिसके चलते हुए सैंकड़ों एक्सीडैंटों में कई जानें भी जा चुकी हैं। 

हवेली ग्रुप का मालिक सतीश जैन तलब
मंजू राणा के अनुसार उनके पास जो टाऊन प्लानर की स्टेटमैंट आई है,उसके मुताबिक यह सारा किया गया निर्माण अवैध है जिसका कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया है। इस संबंध में हवेली ग्रुप के मालिक सतीश जैन को तलब किया गया है कि वह जायज डॉक्यूमैंट्स और अपना पक्ष उनके पास आकर रखें, ताकि अगली कार्रवाई सही तरीके से की जाए। इसी के साथ अगर कहीं कोई चूक सामने आती है तो पी.डब्ल्यू.डी. को कहकर हवेली ग्रुप के रैस्टोरैंट सील कर दिए जाएंगे। हालांकि यह सारी कार्रवाई करने से पहले हवेली ग्रुप की मैनेजमैंट को सूचित कर दिया गया था। 

जिम्मेदार मुलाजिमों और अफसरों पर भी होगी कार्रवाई: मंजू राणा
चेयरपर्सन मंजू राणा ने कहा कि  इतने वर्षों तक सूबे में नामी हवेली ग्रुप के इस रैस्टोरैंट के बाहर हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई न करने वाले अफसरों समेत मुलाजिमों पर कार्रवाई न करने वाले जिम्मेदारों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!