पहले मनाया शादी के 100 साल पूरे होने का जश्न, फिर हो गर्इ मौत (देखें तस्वीरें)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Mar, 2018 11:11 AM

bhagwan singh died in 121th death of 100th anniversary of marriage

गांव हररंगपुरा में एक 120 वर्षीय बुजुर्ग की आज मौत हो गई, जिनकी पत्नी अभी तंदरुस्त है। दोनों ने विवाह के बाद 100 साल इकट्ठे गुजारे हैं जोकि एक विश्व रिकार्ड है।

बठिंडा(बलविंद्र): गांव हररंगपुरा में एक 120 वर्षीय बुजुर्ग की आज मौत हो गई, जिनकी पत्नी अभी तंदरुस्त है। दोनों ने विवाह के बाद 100 साल इकट्ठे गुजारे हैं जोकि एक विश्व रिकार्ड है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार इंगलैंड में रहते पंजाबी मूल के 110 वर्षीय कर्म सिंह व 103 वर्षीय करतारी देवी के नाम एक विश्व रिकार्ड था कि उन्होंने विवाह के बाद करीब 90 वर्ष इकट्ठे गुजारे हैं परन्तु फिर गांव हररंगपुरा का एक बुजुर्ग जोड़ा 120 वर्षीय भगवान सिंह व 122 वर्षीय धन कौर सामने आया, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही विवाह के 100 साल पूरे किए, जोकि अपने आप में एक विश्व रिकार्ड बन चुका है। 

PunjabKesariइस जोड़े की 5 पीढिय़ां आज वजूद में हैं। बुजुर्ग जोड़े के परिवार में कुल 143 सदस्य हैं, जिनमें सबसे बड़ी लड़की गुरनाम कौर 90 साल की है, जिसके पड़पोत्रे की उम्र 2 वर्ष है, जोकि भगवान सिंह व धन कौर का पड़पड़दोहता व एक बुजुर्ग जोड़े की 5वीं पीढ़ी है। यह जोड़ा कल तक पूरी तरह तंदरुस्त था और अपनी लंबी उम्र का राज सादा खानपान बताता था।लेकिन आज सुबह भगवान सिंह की अचानक मौत हो गई, जबकि धन कौर की हालत नाजुक होना स्वभाविक है, क्योंकि 100 वर्ष साथ निभाने वाला उनका साथी आज विछोड़ा दे गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!