श्री दुर्गा मंदिर की अध्यक्षता को लेकर मंडी बनी युद्ध का मैदान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Aug, 2017 03:10 PM

battle field

दुर्गा मंदिर कमेटी के चयन के लिए विगत सायं दुर्गा मंदिर में बैठक रखी गई, जिसमें मंडी के 2 ग्रुपों ने अपने-अपने अध्यक्ष चुन लिए। उस समय

गोनियाना (गोरालाल): दुर्गा मंदिर कमेटी के चयन के लिए विगत सायं दुर्गा मंदिर में बैठक रखी गई, जिसमें मंडी के 2 ग्रुपों ने अपने-अपने अध्यक्ष चुन लिए। उस समय दोनों ग्रुपों में हल्की-सी तकरारबाजी व हाथापाई भी हुई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल किया पर अध्यक्षता चुनाव विवादों में घिर गई, क्योंकि कोई भी पक्ष अपनी हार मानने को तैयार नहीं था। सोमवार को प्रशासन का विवाद बनने के बाद रमेश कुमार मट्टू जो लंबे समय से श्री दुर्गा मंदिर का अध्यक्ष चला आ रहा था, ने इस्तीफा देकर मंदिर कमेटी की चाबियां व रजिस्टर मंदिर के पुजारी घनशाम दास त्रिपाठी, साधू राम रोमाण, गोबिंद राम जिंदल (दोनों पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसल), बनारसी दास पूर्व उपाध्यक्ष व शहर निवासियों की मौजूदगी में पंचायत को सौंप दी। उसके तुरंत बाद उक्त गण्यमान्यों व शहर वासियों की मौजूदगी में हरमेश कुमार (महेशा) पुत्र राम गोपाल निवासी गोनियाना को सर्वसम्मति से श्री दुर्गा मंदिर कमेटी का अध्यक्ष चुन लिया गया। इस दौरान श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी घनशाम दास त्रिपाठी ने तिलक लगा कर व उनके गले में चुनरी डाल कर अध्यक्षता की रस्म अदा की।

इस दौरान गोबिंद राम जिंदल, पुरुषोत्तम दास टंडन, हेम राज ख्याली वाला, सतीश गोयल, कश्मीरी लाल, मनोज कुमार दुग्गल, मनमोहन ङ्क्षधगड़ा के अलावा कई शहरवासी मौजूद थे। इस दौरान कमेटी बनाने के सभी अधिकार हरमेश कुमार महेशा को दिए गए। हरमेश कुमार ने अपना पद संभालते कहा कि वह तन-मन व धन से श्री दुर्गा मंदिर की सेवा करेंगे और अपनी जिम्मेदारी निरपक्ष होकर निभाएंगे। दूसरी तरफ श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार मट्टू ने आरोप लगाते कहा कि आज जिस समय वह मंदिर की चाबियां उक्त पंचायत को वापस दे रहे थे तो रास्ते में घात लगाकर बैठे दूसरे गु्रप ने उनके व उनके दोस्तों प्रमोद कुमार काका, मनोज कुमार महमे वाला पर हमला कर दिया और भरे बाजार में मारपीट की। और तो और मेरी दुकान में घुसकर मेरे पुत्र रोबिन जैन से मारपीट की। सूत्रों के अनुसार जिस समय उक्त दोनों पार्टियों के वर्कर दाना मंडी में लड़े, उस समय दाना मंडी किसी युद्ध के मैदान से कम नहीं थी। सूचना मिलने पर सिकंद्र सिंह मलूका पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार भी पहुंचे, जिन्होंने उक्त मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि लोगों की हितैषी कहलाने वाली मौजूदा कांग्रेस सरकार बेकसूर लोगों पर जुर्म कर रही है।

उन्होंने कहा कि कु छ महीने पहले इनके वर्करों ने ट्रक यूनियनों व नगर कौंसिल पर कब्जे करने शुरू कर दिए थे व अब इनके वर्करों ने धार्मिक स्थानों पर भी कब्जे करने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग यह धक्केशाही सहन नहीं करेंगे और इंसाफ न मिलने पर सड़कों पर आने के लिए मजबूर होंगे। इसके बाद बलकार सिंह सदस्य कोर कमेटी, जगसीर कल्याण, प्रेम कुमार प्रेमा कौंसिल अध्यक्ष, अमीर सिंह मक्कड़, जमीत सिंह मक्कड़, सोनू दुआ, सरदूल आकलिया, संदीप कुमार बिटा पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा अपने साथियों को साथ लेकर चौकी में अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखित शिकायत कर दी। पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा मंडी को पुलिस छावनी में तबदील किया हुआ है, शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है व पुलिस प्रशासन उक्त तकरारबाजी को पंचायती तौर पर हल करने के लिए प्रयत्न कर रहा है। सूत्रों अनुसार तकरार में दोनों पक्षों के वर्कर घायल हुए हैं, जो उपचाराधीन हैं और उक्त घटना की हर तरफ से कड़ी निंदा की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!