भटिंडा-मानसा पुलिस छावनी में तबदील

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Aug, 2017 08:56 AM

bathinda mansa will be shifted to police cantonment

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर 25 अगस्त को आने वाले फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

भटिंडा (परमिंद्र): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर 25 अगस्त को आने वाले फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिला भटिंडा को पूरी तरह पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। बुधवार को भारी संख्या में सुरक्षा बलों ने शहर में न केवल फ्लैग मार्च किया बल्कि शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिहर्सल भी की।

एस.एस.पी. नवीन सिंगला की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस व अद्र्ध सैनिक बल फायर बिग्रेड चौक में एकत्र हुए जिसके बाद शहर में फ्लैग मार्च किया गया। पैदल व घुड़सवार टुकडिय़ों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च करके लोगों को आश्वस्त किया।  

हथियार लेकर चलने पर पाबंदी
जिला प्रशासन ने पूरे जिले में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी है। गांवों में गुरुद्वारा साहिबानों से मुनादी करवाकर लोगों को इन आदेशों के बारे अवगत करवाया जा रहा है। उक्त मुनादी में हथियार लेकर न चलने के आदेश दिए जा रहे हैं। 
इसके साथ ही लोगों को उक्त दिन रात को 9 बजे के बाद घरों से न निकलने की हिदायतें भी दी गई हैं।

वायरलैस के प्रयोग पर पाबंदी
अमन-शांति कायम रखने के लिए अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट सेना अग्रवाल ने वायरलैस के प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को कोई भी आम व्यक्ति, संस्था या फिर निजी एजैंसी वायरलैस का प्रयोग नहीं करेगी। इससे अमन-शांति भंग होने का खतरा बन जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पाबंदी पुलिस, अद्र्ध सैनिक बलों व अन्य सरकारी सुरक्षा एजैंसियों पर लागू नहीं होगी। 

प्रशासन ने की 2 दिवसीय छुट्टी की घोषणा 
डिप्टी कमिश्नर भटिंडा ने 25-26 अगस्त को सरकारी छुट्टी की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी कार्यालय व स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही 25 अगस्त को बस सेवाएं भी बंद करने का ऐलान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने पी.आर.टी.सी. अधिकारियों व डी.टी.ओ. कार्यालय को बकायदा पत्र भेजकर उक्त दिन बसों को बंद रखने की हिदायतें दी हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उक्त दिन प्रदर्शनकारियों द्वारा बसों को नुक्सान पहुंचाया जा सकता है जिस कारण भटिंडा डिपो से 25 अगस्त को किसी भी बस को बस स्टैंड से बाहर न निकाला जाए। 

शहर के प्रमुख स्कूल 24 से रहेंगे बंद
मानसा (जस्सल) डेरा प्रमुख के अदालती फैसले को लेकर शहर के प्रमुख स्कूलों ने 24 अगस्त से स्कूल बंद रखने का ऐलान कर दिया है। इन स्कूलों के प्रमुखों के अनुसार सैंट जेवियर स्कूल मानसा 24, 25 और 26 अगस्त को, डी.ए.बी. स्कूल मानसा 24 और 25 अगस्त को व विद्या भारतीय स्कूल मानसा 24 और 25 अगस्त को बंद रहेंगे, जबकि 25 अगस्त को जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

सिखों का इस मसले से कोई लेना-देना नहीं : दल खालसा
दल खालसा ने सिख संगत से अपील की है कि सिख कौम इस मामले से दूरी बनाकर रखे। दल खालसा के प्रांतीय उपाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह गुरुसर महिराज, मालवा के नेता गुरविंद्र सिंह भटिंडा, सुरिंद्र सिंह नथाना, जीवन सिंह गिल्ल कलां, सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन 1984 के परनजीत सिंह जग्गी ने कहा कि सिख संगत इस मामले से दूर रहे क्योंकि यह मामला डेरा सिरसा प्रमुख तथा भारतीय स्टेट का है व सिखों का इस मसले से कोई लेना-देना नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!