बी.बी.एम.बी. क्वार्टरों में पनाह ले रहे असामाजिक तत्व

Edited By Updated: 21 Jan, 2017 01:20 PM

anti social elements are taking shelter in bbmb  quarters

मिनी चंडीगढ़ तलवाड़ा में बने बी.बी.एम.बी. क्वार्टर खंडहर बन चुके हैं।

तलवाड़ा (अनुराधा): मिनी चंडीगढ़ तलवाड़ा में बने बी.बी.एम.बी. क्वार्टर खंडहर बन चुके हैं। बी.बी.एम.बी. द्वारा लाखों की लागत से बनवाए क्र्वाटरों को खाली करवा लिया गया है। कई बार सरकारों के आगे निवेदन किया गया पर कोई असर होता नहीं दिखा। 

रात को होती हैं चोरियां : क्र्वाटरों के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात के समय यहां से ठकठोर की आवाजें आती रहती हैं और सुबह कोई न कोई दरवाजा, चौगाठ, चिमनी गायब होती है। बंद करते समय सब क्र्वाटरों के दरवाजे थे जो अब अधिकतर या तो चोरी हो चुके हैं या सींक ने खा लिए हैं। कई दरवाजे तोड़े हुए एवं कई उखाडऩे की तैयारी में नजर आए हैं। 
ईंटें भी हुई हैं चोरी : अधिकतर क्वार्टरों की बाहरी दीवारें तोड़ दी गई हैं व ईंटें चुराई जा चुकी हैं। काफी खिसकाई भी जा रही हैं। 


शरारती तत्वों की आरामगाह : कुछेक क्र्वाटरों में रात के समय लाइट जलती दिखती है, बंद कमरों में आवाजें आती हैं, वहां देखने पर वहां शराब की खाली बोतलें, सिगरेटों के पैकेट, निरोध पाए गए जिससे साफ जाहिर होता है कि अंधेरे में इन कमरों में क्या होता होगा। शाम के बाद इन खाली क्र्वाटरों के पास से गुजरना लड़कियों एवं बच्चों के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है।
आतंकवादी बना सकते हैं ठिकाना : दीनानगर, पठानकोट हमले के बाद यहां सफाई करवाई तो गई थी परन्तु अब फिर पेड़ों व झाडिय़ों से क्र्वाटर भरे पड़े हैं। आखिर सैंकड़ों वीरान पड़े कमरों पर कैसे नजर रखी जा सकती है। लोगों का कहना है कि कभी कोई आतंकवादी संगठन यहां आराम से पनाह लेकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं।
करोड़ों की प्रापर्टी कबाड़ हुई: क्र्वाटर खाली करने से पहले यहां पक्की सड़कें बनाई गईं। लाखों खर्च करके केबल अंडरग्राऊंड करवाई गई, स्कूटर स्टैंड इत्यादि बनाए गए और मुरम्मतें भी हुईं। अब वहां सिर्फ कबाड़ ही कबाड़ नजर आता है जिसे भी असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार बेचा जा रहा है। यूं ही चलता रहा तो धीरे-धीरे क्र्वाटरों की एक-एक ईंट भी चोरी हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!