वार्षिक दीक्षांत समारोह में 360 पोस्ट ग्रैजुएट विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

Edited By Updated: 24 Feb, 2017 01:39 PM

annual convocation

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की स्वायत्त संस्था नैक द्वारा प्राप्त ग्रेड अंकों के आधार पर मुल्क की श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थाओं में शुमार लायलपुर खालसा कालेज विद्याॢथयों को आधुनिकतम ढंग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व खेल कूद आदि सभी क्षेत्रों में...

जालंधर (दर्शन): यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की स्वायत्त संस्था नैक द्वारा प्राप्त ग्रेड अंकों के आधार पर मुल्क की श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थाओं में शुमार लायलपुर खालसा कालेज विद्याॢथयों को आधुनिकतम ढंग से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व खेल कूद आदि सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठतम बनकर मुल्क की समृद्धि में सहयोग करने की प्रेरणा देता है। 

उक्त विचार मुख्यातिथि पद्मश्री डा. जयारमन गौरीशंकर पूर्व डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक हैदराबाद ने लायलपुर खालसा कालेज में विद्याॢथयों को सम्मानित करने के  लिए करवाए वार्षिक दीक्षांत समारोह दौरान प्रकट किए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि  प्राप्त शिक्षण संस्थान के 300 से अधिक पोस्ट ग्रैजूएट्स को मिलकर व उनको डिग्री प्रदान कर गौरव का अनुभव हो रहा है।

पद्मश्री डा. जयारमन गौरीशंकर पूर्व डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक हैदराबाद मुख्यातिथि का गवॄनग कौंसिल की प्रैजीडैंट बलबीर कौर, जसपाल सिंह वडै़च संयुक्त सचिव गवर्निग कौंसिल, डा. गुरपिंद्र सिंह समरा ने स्वागत किया। पिं्र. डा. समरा ने कालेज की वार्षिक  रिपोर्ट में अकेडैमिक, रिसर्च, शिक्षा व खेल कूद आदि मेंकालेज की प्रगति की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया गवॄनग कौंसिल की प्रैजीडैंट बलबीर कौर के कुशल नेतृत्व में नारी के सशक्तिकरण के लिए आॢथक रूप से पिछड़े वर्ग की  छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान की जाती है।

मुख्यातिथि ने दीक्षांत भाषण में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कालेज के  दीक्षांत समारोह में शामिल होना गौरव की बात है। मुल्क को इस संस्था, इसके प्रबंधकों, फैकल्टी व विद्यार्थियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि मुल्क की समृद्धि के लिए नारी को आधुनिकतम ढंग से शिक्षा प्रदान करना समाज व शिक्षा संस्थाओं का कत्र्तव्य है। 

दिव्यांग छात्रा के पास जाकर दी डिग्री 
एम.एससी.  (कम्प्यूटर साइंस) की छात्रा सतविंद्र कौर की दुर्घटना में टांगें खराब हो गई थी। दिव्यांग छात्रा डिग्री लेने के लिए स्टेज पर नहीं जा सकती थी। मुख्यातिथि व मैडम बलबीर कौर, डा. समरा छात्रा सतविंद्र कौर के पास गए और उसे डिग्री प्रदान कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यातिथि ने लायलपुर खालसा कालेज के विभिन्न भागों से सफलता हासिल करने वाले 360 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्रियों से अलंकृत किया। इस दौरान उनके साथ गवॄनग कौंसिल की प्रैजीडैंट बलबीर कौर, जसपाल सिंह वडै़च संयुक्त सचिव गवॄनग कौंसिल व प्रिं. डा. गुरपिंद्र समरा भी मौजूद थे। समारोह में गवॄनग कौंसिल के सदस्य गुरदीप सिंह संघा, जगदीप सिंह शेरु गिल, अवतार सिंह कंग, स्वर्ण सिंह चीमा, टीङ्क्षचग व नॉन टीङ्क्षचग स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!