इंग्लैंड में अमृतधारी अमरजीत बने सबसे छोटी उम्र के सब जज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jan, 2018 07:56 PM

amarjeet becomes the youngest youngest judge in england

गुरु नानक सेवा मिशन के मुख्य सेवादार स. सुरिन्द्र सिंह बंटी ने कहा कि सिख पंथ के महान विदवान भाई अमरजीत सिंह गुलशन के होनहार सुपुत्र जसकिरत सिंह गुलशन का इंग्लैंड के सबसे छोटी उम्र का सिख सब-जज बनना समस्त सिख कौम के लिए मान वाली बात है। ...

लुधियाना(कंवलजीत): गुरु नानक सेवा मिशन के मुख्य सेवादार स. सुरिन्द्र सिंह बंटी ने कहा कि सिख पंथ के महान विदवान भाई अमरजीत सिंह गुलशन के होनहार सुपुत्र जसकिरत सिंह गुलशन का इंग्लैंड के सबसे छोटी उम्र का सिख सब-जज बनना समस्त सिख कौम के लिए मान वाली बात है। 

आज स्थानक गिल रोड में स्थित गुरु नानक सेवा मिशन के दफ्तर में आयोजित किए गए सम्मान समागम दौरान एकत्र हुई प्रमुख शख्सीयतों और संस्था के सदस्यों के साथ अपने विचारों की सांझ करते स. सुरिन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि समस्त संसार में सिखी का झंडा बुलंद करने वाले अमृतधारी जसकिरत सिंह गुलशन मौजूदा समय की सिख नौजवान की पीढ़ी के लिए एक रोल माडल हैं। जिन्होंने सन 2015 दौरान 23 साल की ऊमर में लंडन यूनिवर्सिटी आफ ला से बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद वह अब सब-जज के रूप में अपनी सेवाएं निभा रहे हैं और 4 साल के बाद वह संपूर्ण रूप में बतौर सिख जज के रूप में अपनी सेवाएं निभाएंगे। 

इस दौरान अमृतधारी जसकिरन सिंह गुलशन ने कहा कि इंग्लैंड की धरती में बैरिस्टर बनना और अब सब-जज के रूप में अपनी सेवाएं देना सब अकाल पुरख की बखशिश है। इस अवसर पर सेवा मिशन की तरफ से जसकिरत सिंह गुलशन को सचखंड श्री दरबार साहिब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!