अमरेंद्र ने सिद्धू की तारीफ में पढ़े कसीदे, बाकी मंत्रियों को भी ऐसा करने को कहा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Aug, 2017 07:26 PM

amarinder taught sidhu praise and other ministers to do same

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज अमृतसर में नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ में कसीदे पढ़े....

अमृतसर: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज अमृतसर मेंनवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ में कसीदे पढ़े। कैप्टन अमरेंद्र ने बाकियों मंत्रियों को भी सिद्धू की तरह काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि सिद्धू की ओर से उठाए गए सारे मामले सही हैं। सिद्धू ने भ्रष्टाचार से जुड़े जो मामले उठाए हैं उसके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कैप्टन ने अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला शहरों को आने वाले समय में नहरी पानी साफ कर पीने के लिए देने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे भूमिगत पानी की बचत होगी और लोगों को प्रदूषित पानी से भी मुक्ति मिलेगी। 

PunjabKesari
कई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया 
कैप्टन सिंह ने यहां अमृतसर के लिए कई कल्याणकारी और विकास योजनाओं का एलान करते हुए बताया कि इस कड़ी में अमृतसर शहर को ब्यास दरिया से पानी की आपूर्ति प्रणाली मुहैया कराने के लिए 3,000 करोड़ जारी कर दिए गए हैं और जल्दी ही यह काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने अमृतसर के विकास के लिए 556.90 करोड़ रुपए की लागत वाले कई नए विकास प्रोजैक्टों का ऐलान किया जिसमें 200 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्मार्ट सीटी के तौर पर शहर को विकसित करना, अमृतसर-भिक्खीविंड सड़क को बोहड़ू गांव तक दो मार्गी करना, बाबा बूढ़ा साहब तक माता गंगा जी के नाम पर नहर के साथ-साथ नई सड़क का निर्माण, वल्ल में रेलवे ओवरब्रिज और पुतलीघर चौंक में पुल का निर्माण शामिल हैं। 

PunjabKesariशहरों का विकास प्राथमिकता के आधार पर होगा 
उन्होंने कहा कि पंजाब के शहरों का विकास प्राथमिकता के आधार पर होगा और आज गुरू नगरी से इस की शुरुआत कर रहे हैं। इसके इलावा उन्होंने अमृतसर में फायर सर्विस का राज्य स्तरीय डायरैक्टोरेट स्थापित करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के पुराने किराएदारों को रिहायशी और व्यापारिक सम्पत्तियों के मालिकाना अधिकार देने की घोषणा करते हुए कहा कि पानी और सीवरेज प्रभार और जायदाद के हाऊस टैक्स के पुराने बकाए का भी एकमुश्त निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को सभी सेवाएं बिना किसी परेशानी के समय पर देने के लिए दृढ़ संकल्प है और जल्दी ही अमृतसर में ज्यादातर सेवाएं मोबाइल पर मिलने लगेंगी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!