पंजाब सरकार कर्जा माफी स्कीम की शुरूआत,167.39 करोड़ की पहली किस्त में 46,555 किसानों का कर्जा माफ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jan, 2018 11:17 AM

amarinder singh launches farm debt waiver scheme

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसानों के कर्जे माफ करने संबंधी ऐतिहासिक स्कीम की शुरूआत कर दी

मानसा  (मित्तल): कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसानों के कर्जे माफ करने संबंधी ऐतिहासिक स्कीम की शुरूआत कर दी जिस दौरान 167.39 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी करते हुए 46,555 किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया। इस मौके पर कैप्टन ने 5 जिलों मानसा, बठिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर व मोगा के 10 किसानों को कर्जा माफी के सर्टीफिकेट भी वितरित किए।


इस दौरान कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के शासन समेत दूसरे प्रदेशों की तरफ से की गई कर्ज माफी से अधिक कर्ज माफ करने का ऐलान किया है और यह कार्य उस समय किया है जब सरकार वित्तीय संकट से गुजर रही है। पहले पड़ाव में सहकारी बैंकों से संबंधित किसानों के 2 लाख रुपए के कर्जे में से प्रति किसान 40 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। 


इस मौके पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल किसानों के कर्जे माफ करने के संबंध में घटिया राजनीति खेलते रहे जबकि कैप्टन सरकार ने इस प्रति अपनी पूरी वचनबद्धता व संजीदगी दिखाई है।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल तथा देहाती विकास व पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि उनकी कैबिनेट मंत्रियों की समूची टीम व पार्टी विधायक पंजाब के लोगों के साथ किए वायदे पूरे करने के लिए वचनबद्ध हैं। 

PunjabKesari
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 16,000 किलोमीटर लम्बी संपर्क सड़कों की मुरम्मत व स्तर ऊंचा उठाने वाले एक विशाल प्रोजैक्ट की भी शुरूआत की। इस प्रोजैक्ट पर 2000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह प्रोजैक्ट पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से चलाया जाएगा और 31 मार्च 2019 तक मुकम्मल होगा। 


इस मौके पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह, साधु सिंह धर्मसोत, अरुणा चौधरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार 
रवीन ठुकराल, राजा वडिंग़, अजीत इन्द्र सिंह मोफर, डा. मनोज बाला बांसल, बिक्रम सिंह मोफर, कुलवंत सिंगला बरेटा, मनजीत सिंह झलबूटी, जसवंत सिंह फफड़े भाईके, सुरिन्द्रपाल सिंह आहलूवालिया, सुरेश नंदगढिय़ा, धर्मवीर मिंटा, बलविन्द्र नारंग व कांग्रेस पार्टी के वर्कर उपस्थित थे।  

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!