‘आप’ के खिलाफ ‘लैटर हैड बम’, संजय ने दी सफाई

Edited By Updated: 25 Jan, 2017 01:56 AM

against letter head bombs said sanjay cleaning

पंजाब विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ रणनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। ...

जालंधर(इलैक्शन डैस्क): पंजाब विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ रणनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के लैटर हैड ने ‘आप’ समर्थकों के बीच खलबली मचा दी। पंजाब के पार्टी प्रभारी संजय सिंह द्वारा पार्टी के लैटर हैड पर  अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में मौजूदा चुनाव की स्थिति का हवाला देते हुए उनसे चुनावी रैलियों को कम करने का आग्रह किया गया है। 


सोशल मीडिया पर इस लैटर हैड बम की गूंज इतनी मची कि खुद ‘आप’ प्रभारी संजय सिंह को ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी। इस मामले पर संजय ने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को घेरते हुए कहा,‘‘उनके ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमैंट’ के फर्जीवाड़े की ट्रेङ्क्षनग ठीक से नहीं हुई है।’’ इतना ही नहीं अपने सिग्नेचरों की मैङ्क्षचग के लिए संजय सिंह को अपने पासपोर्ट की डिटेल तक सोशल मीडिया पर शेयर करनी पड़ी। उधर, इस मामले पर जैसे ही संजय सिंह ने सफाई दी तो कई यूजर्स ने ‘आप’ पर ही उंगली उठानी शुरू कर दी।

 

यह लिखा था ‘लैटर हैड’ में
‘श्री अरविंद केजरीवाल जी, जैसा कि आप जानते हैं कि आगामी पंजाब चुनाव में आए इंटरनल सर्वे हमारे अनुकूल नहीं हैं। आज की स्थिति में कांग्रेस कम से कम 69 सीटों पर अपनी पकड़ जमाए बैठी है और 11 और सीटों पर आगे बढ़ रही है। फिलहाल हम अकाली दल के आगे चल रहे हैं लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में स्थिति भी उलट जाए। इसे ध्यान में रखते हुए मेरा सुझाव यह है कि पंजाब में आपकी रैलियां कम कर दी जाएं और यहां के स्थानीय नेताओं को आगे कर दिया जाए। ऐसा करने से अगर हम पंजाब में सरकार बनाने से असफल रहते हैं तो आपका इस परिणाम से फासला बनाया जा सकता है। वर्ष 2019 की रणनीति के लिए यह आवश्यक है। -आपका संजय सिंह, पंजाब प्रभारी

 

चुनाव आयोग से शिकायत: उधर, आप के एक प्रवक्ता अजीत त्यागी ने कहा कि लैटर हैड फर्जी बनाने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। 

 

मामले पर ये रहे विवादित ट्वीट
#स्नीकी लिटल फैलो ‘प्रशांत किशोर के लिए एक सुझाव, भैया गोवा और पंजाब छोड़ दीजिए। वहां कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस के लिए यू.पी. में आइए’

#सौरभ कुमार सिंह  ‘पर यह ’आप’ की एक चाल भी हो सकती है, खुद को बचाने के लिए। जानबूझ कर लैटर में नकली सिग्नेचर’

#सियोना गोगोई  ‘ केजरीवाल के चमचे ने सच को झुठलाने की ट्रेङ्क्षनग ठीक से नहीं ली, देखिए दुनिया का पहले एक वर्ष वाला पासपोर्ट को’ 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!