‘आप’ के संबंध उनसे जिनके कारण पंजाब को काले दौर से गुजरना पड़ा : बादल

Edited By Updated: 23 Jan, 2017 01:42 AM

aap relationship with him had to undergo the dark of punjab

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भटिंडा व मौड़ मंडी में रैलियों को संबोधि...

भटिंडा/मौड़ मंडी(विजय/प्रवीन): मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भटिंडा व मौड़ मंडी में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संबंध उन लोगों से हैं, जिनकी ओर से पंजाब को काले दौर से गुजरना पड़ा। आम आदमी पार्टी आजकल पंजाब के नौजवानों को पत्थरबाजी का निर्देश दे रही है, आने वाले दिनों में गोलियां चलाने के लिए भी कह सकती है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के सपने ले रहा है जिसके लिए वह पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए तुला हुआ है। 


उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले कहता था कि अरुण जेतली उसके सियासी पिता हैं और भाजपा उसकी माता है, जो अब वह स्वयं को पैदायशी कांग्रेसी बता रहा है। जो व्यक्ति अपने माता-पिता की पीठ में छुरा घोंप सकता है उससे पंजाब के भले की क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पानी हर राज्य या देश का आधार होता है, अगर पानी न होगा तो देश बर्बाद हो जाता है। कांग्रेस ने हरियाणा को पंजाब का पानी देने के लिए सतलुज नहर का निर्माण करवाया जबकि अकाली दल ने नहर को सिर्फ बंद नहीं करवाया बल्कि जमीन भी किसानों को वापस करने के निर्देश जारी कर दिए।

 

भटिंडा शहर से कांग्रेसी उम्मीदवार के भतीजे मनप्रीत बादल के खिलाफ प्रचार करने बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी प्रोग्राम बनाएगी वह वहां जरूर पहुंचेंगे क्योंकि अब सिर्फ पार्टी ही सब कुछ है, भतीजा, भाई, पुत्र, बहू कोई नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!