आप में अब राज्यसभा सीटों को लेकर फसाद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Nov, 2017 12:57 AM

aap are now facing the rajya sabha seat

एक ओर आम आदमी पार्टी अपने गठन के 5 साल पूरे करने के करीब है और इस बारे बड़े स्तर पर फाऊंडेशन प्रोग्राम मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी में अंतर्कलह रुकने का नाम नहीं ले रही। अब पार्टी में पंजाब की 2 राज्यसभा सीटें आप के खाते में आ...

जालंधर(बुलंद): एक ओर आम आदमी पार्टी अपने गठन के 5 साल पूरे करने के करीब है और इस बारे बड़े स्तर पर फाऊंडेशन प्रोग्राम मनाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी में अंतर्कलह रुकने का नाम नहीं ले रही। अब पार्टी में पंजाब की 2 राज्यसभा सीटें आप के खाते में आ रही हैं। जिसके लिए पार्टी जनवरी में उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी में है पर इन 2 सीटों के लिए पार्टी में कई उम्मीदवार आपस में उलझ रहे हैं। 

मामले बारे पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो पार्टी पंजाब की राज्यसभा सीटों को लेकर 2 भागों में बंटी हुई है। एक गुट कुमार विश्वास का है तो दूसरी ओर पार्टी के  पी.ए.सी. मैंबर अमानतुल्ला खान, आशुतोष, संजय सिंह ओर दुर्गेश पाठक हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो राज्यसभा सीटों के लिए मुख्य तौर पर जो 2 नाम सामने आ रहे हैं वे आशुतोष और संजय सिंह के हैं। 

इस समय पार्टी में विचारधारा की जंग छिड़ी हुई है जिसमें पार्टी सीधे तौर पर गुटबाजी का शिकार हो चुकी है। कुमार विश्वास गुट राष्ट्रवाद प्रति अधिक रुचिगत है जिसके चलते पार्टी में हर किसी को यह राष्ट्रवाद हजम नहीं हो रहा। कुमार विश्वास गुट के लिए ज्यादा चोटदायक बात यह रही कि पार्टी ने उनके विरोधी अमानतुल्ला खान को वापस पार्टी में ले लिया है। खान सरेआम कुमार पर आर.एस.एस. का एजैंट होने का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं पार्टी में वापस आने के बाद कुमार ने सीधे तौर पर खान पर मुखौटा चढ़ाकर रखने का आरोप लगाया है जिससे पार्टी में अंतर्कलह बढ़ी है। 

वहीं पार्टी के सूत्र बताते हैं कि चाहे कुमार विश्वास पार्टी की ओर से पंजाब राज्यसभा सीट के लिए भी रुचि बनाए हुए हैं पर उन्हें राज्यसभा सीट मिलने के आसार काफी कम हैं। इसके लिए विश्वास और खान के बीच चल रही लड़ाई मुख्य कारण है। अब हालात ये हैं कि खान वापस पार्टी में आ चुका हैं और विश्वास का पार्टी में आधार कमजोर हुआ है, यहां तक कि 2 नवम्बर को हुई पार्टी की नैशनल काऊंसिल की बैठक में कुमार को बोलने तक नहीं दिया गया।

वहीं आप 26 नवम्बर को पार्टी गठन के 5 साल पूरे होने पर जशन मनाने की तैयारी कर रही है जिसके तहत नैशनल कन्वैंशन की तैयारी जोरों पर चल रही है। इस कन्वैंशन में पार्टी वालंटियर, विधायक, उम्मीदवार बुलाकर पूरा शक्ति प्रदर्शन करने की फिराक में है। अब देखना होगा कि पार्टी पंजाब राज्यसभा सीटों के लिए कौन से चेहरे सबकी सहमति के साथ सामने लाती है और क्या विश्वास और खान में चल रही जुबानी जंग को ठंडा करके पार्टी सिस्टम ठीक कर पाती है या आने वाले दिनों में पार्टी का तमाशा ओर जोश के साथ देखने को मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!