एक सप्ताह बाद भी फरार गैंगस्टरों का पता नहीं लगा पाई पुलिस

Edited By Updated: 04 Dec, 2016 12:48 AM

a week later the police failed to locate absconding gangsters

नाभा स्थित मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल की सिक्योरिटी को ब्रेक कर गैंगस्टरों को भागे हुए ...

पटियाला(रमनजीत): नाभा स्थित मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल की सिक्योरिटी को ब्रेक कर गैंगस्टरों को भागे हुए सप्ताह भर होने को आया है लेकिन पंजाब पुलिस के हाथ उनमें से कोई नहीं लग पाया है। हालांकि घटना के 24 घंटे के भीतर उक्त साजिश में शामिल 2 लोगों की गिरफ्तारी जरूर हुई थी लेकिन उन दोनों गिरफ्तारियों को उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस ने अंजाम दिया। 


पंजाब पुलिस द्वारा इस मामले में फरार हुए कैदियों के पुराने साथियों और रिश्तेदारों को गिरफ्तार करके या राऊंडअप करके दबाव की रणनीति अपनाई जा रही है, जिसका अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। गत रविवार को नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल से फरार हुए गैंगस्टर विक्की गौंडर, गुरप्रीत सिंह सेखों, कुलप्रीत सिंह, अमनदीप और खालिस्तानी समर्थक कश्मीरा सिंह तक पंजाब पुलिस अभी भी नहीं पहुंच पाई है। घटना के ही दिन उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गिरफ्तार गैंगस्टरों के साथी परविंद्र सिंह पिंदा ने पूछताछ में बता दिया था कि जेल से फरारी के बाद विक्की गौंडर व उसके साथियों को हरियाणा के पानीपत तथा आसपास के इलाके में ही छुपना था, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। 


हरियाणा के कैथल से घटना में इस्तेमाल एक गाड़ी और उसमें पड़े कुछ कागजों पर लिखे फोन नंबर जरूर हाथ लगे, लेकिन उनसे ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो पाया। हालांकि सूत्र यही बता रहे हैं कि उन्हीं नंबरों के आधार पर पंजाब पुलिस ने जेल स्टाफ व नजदीकी दुकानदार के साजिश में शामिल होने का पता लगाया था। उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल ब्रेक की प्लाङ्क्षनग काफी समय से किए जाने का पता चला है, जिससे यह माना जा रहा है कि गैंगस्टरों ने मल्टीपल हाइड आऊट्स तय किए होंगे और पिंदा का साथ छोडऩे के बाद उन्हीं का इस्तेमाल करते हुए पुलिस की पहुंच से दूर बने हुए हैं। 

 

गैंगस्टर वैल कनैक्टिड हैं और रिसोर्सफुल भी, इसलिए उन्हें ढूंढने में समय लग रहा है। उधर, इस मामले में पुलिस की कारगुजारी संबंधी बात करने पर डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा ने कहा कि के.एल.एफ. चीफ हरमिंद्र मिंटू और परविंद्र पिंदा की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के सटीक इनपुट्स के आधार पर ही हुई है। ऐसे में यह कहना कि पंजाब पुलिस के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी, गलत है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपी भी जल्द ही दबोच लिए जाएंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!