कांग्रेस हाईकमान गुरदासपुर उप चुनाव में मजबूत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी: तृप्त बाजवा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Sep, 2017 11:48 PM

a strong candidate in the gurdaspur subelection will cast his vote

पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि गुरदासपुर लोकसभा सीट के...

जालंधर(धवन): पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि गुरदासपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जिस भी कांग्रेसी नेता को टिकट दी जाएगी उसे कांग्रेसी विधायकों व कार्यकत्र्ताओं द्वारा जिता कर संसद में भेजा जाएगा। 

रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का फैसला सभी को स्वीकार्य होगा। जब उनसे पूछा गया कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को गुरदासपुर संसदीय सीट के उप चुनाव में उतारने की चर्चा चल रही है तो उन्होंने कहा कि जाखड़ एक मजबूत उम्मीदवार हैं तथा कांग्रेस हाईकमान अगर जाखड़ को टिकट देती है तो उनकी सभी कांग्रेसियों द्वारा पूरी मदद की जाएगी। 

तृप्त रजिन्द्र बाजवा ने कहा कि गुरदासपुर उप चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा पार्टी उसे शानदार ढंग से जीतेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अकालियों के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है तथा इस बार पुन: अकाली-भाजपा गठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी। पहले ही जनता अकाली-भाजपा गठबंधन तथा आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनावों में रिजैक्ट कर चुकी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस चुनाव लडऩे के लिए तैयार है तथा चुनाव आयोग द्वारा तारीख का ऐलान करते ही पार्टी चुनावी जंग में कूद पड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुरदासपुर उप चुनाव में पंजाब को नशामुक्त करने के मुद्दे को जनता के बीच में लेकर जाएगी। मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स पर रोक लगने में सफलता हासिल की है। सीमावर्ती क्षेत्र तो ड्रग्स की पूरी तरह से चपेट में आए हुए थे परन्तु अब सुरक्षा एजैंसियों ने काफी हद तक ड्रग्स पर रोक लगा दी है। अमरेन्द्र सरकार ने राज्य में बेरोजगार नौजवानों को नौकरियां देने के लिए घर-घर नौकरी अभियान भी शुरू कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि छोटे व सीमांत किसानों का ऋण माफ करने के संबंध में नोटीफिकेशन जल्द जारी किया जा रहा है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अकालियों के शासनकाल में किसानों की आत्महत्याओं का गिनती काफी अधिक थी। कांग्रेस सरकार बनने के बाद इसमें कमी आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!