सुपारी किलर गैंगस्टर राजीव राजा गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Oct, 2017 11:36 PM

8 members of supari killer gangster rajiv raja gang arrested

पुलिस ने जिला जेल संगरूर में बंद गैंगस्टर राजीव कुमार उर्फ राजा पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला ताजगंज लुधियाना के गैंग के 8 खतरनाक सदस्यों को असले व नशीले पाऊडर सहित गिरफ्तार किया है। वीरवाक को यहां संवाददाता सम्मेलन में जालंधर रेंज के डिप्टी...

होशियारपुर(अश्विनी): पुलिस ने जिला जेल संगरूर में बंद गैंगस्टर राजीव कुमार उर्फ राजा पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला ताजगंज लुधियाना के गैंग के 8 खतरनाक सदस्यों को असले व नशीले पाऊडर सहित गिरफ्तार किया है। 

वीरवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में जालंधर रेंज के डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस जसकर्ण सिंह व एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन ने बताया कि गत रात्रि पुलिस अधीक्षक इन्वैस्टीगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर के नेतृत्व में की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान ढोलबाहा चौराहे के निकट एक वरना कार (नं. पीबी 10 सीजे 4646) को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार तेज करके भागने की कोशिश की जो बेकाबू होकर झाडिय़ों में फंस गई। पुलिस ने कार चालक अमृत सिंह उर्फ अमृत मोहल्ला न्यू कुंदनपुरी लुधियाना, सतनाम सिंह उर्फ करोड़ी निवासी लौंगोवाल जिला संगरूर, जतिन्द्र सिंह उर्फ शेरू निवासी अहमदगढ़ थाना करतारपुर जिला जालंधर व शुभम उर्फ बम्ब निवासी गांव लाडोवाल जिला लुधियाना को काबू कर लिया। 

अमृत सिंह उर्फ अमृत के कब्जे से 210 ग्राम नशीला पाऊडर, सतनाम सिंह उर्फ करोड़ी से 1 पिस्तौल 32 बोर, मैगजीन, 3 कारतूस व 225 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया गया। कार पर लगी नंबर प्लेट जाली पाई गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 482, 115 व 120बी, एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं शस्त्र एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राजीव राजा उनको जेल से व्हाट्सएप पर निर्देश देता था। पहले सतनाम सिंह उर्फ करोड़ी भी राजा के साथ जेल में बंद था। राजा ने उन्हें कहा था कि जंग निवासी कनाडा, ज्योति, प्रिंस निवासी खुर्दा के साथ यह डील हुई है कि सतनाम सिंह बिट्टू, जिसकी चंडीगढ़ में हत्या कर दी गई थी, के विरोधी ग्रुप के सदस्य की हत्या हेतु 35 लाख रुपए की सुपारी मिलनी है। पहली किस्त 10 लाख रुपए ले ली गई थी। इसमें से 7 लाख रुपए राजा का कोई आदमी ले गया था। 

आरोपियों ने बताया कि वे तथा उनके 3 अन्य साथी चेतन शर्मा उर्फ चीनू पुत्र सुभाष शर्मा, हेमांक उर्फ हरीश जोशी निवासी लुधियाना व तजिन्द्र सिंह उर्फ भिंदा पुत्र मिट्टू सिंह निवासी लौंगोवाल रेकी करने आए थे। पुलिस ने इन तीनों को भी पुल नहर काहलवां के पास काबू कर लिया। हेमांक के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 एक्टिवा (नं. पीबी 10 डीजे 7579) बरामद हुई। 

बरनाला में तैनात पुलिस कांस्टेबल भी गिरफ्तार
उन्होंने पूछताछ में बताया कि रेकी में बरनाला में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल अतिन्द्रपाल सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी गांव ढडियाला थाना टांडा व हरदीप सिंह उर्फ डब्बू भी शामिल थे। पुलिस ने अतिन्द्रपाल सिंह को कार सहित अड्डा भीखोवाल से गिरफ्तार कर लिया। हरदीप सिंह की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से इनोवा (नं. पीबी 10 एएफ 2668) जो 1 अक्तूबर को हरियाना एरिया से ड्राइवर से छीनी थी वह भी बरामद कर ली गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!