फिल्लौर, मैहतपुर, भोगपुर, गोराया एरिया में चोरी की 8 वारदातें हुईं हल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Nov, 2017 05:16 AM

8 cases of thefts in phillaur maitapur bhogpur goraya area happened

लुधियाना, नवांशहर, जालंधर में लूटपाट, नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी की वारदातें करने वाले 6 सदस्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार गिरोह का सरगना मनप्रीत उर्फ मनु एन.आर.आई. है। एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना फिल्लौर के...

जालंधर(प्रीत): लुधियाना, नवांशहर, जालंधर में लूटपाट, नशीले पदार्थों की तस्करी, चोरी की वारदातें करने वाले 6 सदस्यीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है। गिरफ्तार गिरोह का सरगना मनप्रीत उर्फ मनु एन.आर.आई. है। 

एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना फिल्लौर के एस.एच.ओ. राजीव कुमार को सूचना मिली थी कि इलाके में लुटेरा गैंग के सदस्य सक्रिय हैं और वारदात करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एस.पी. बलकार सिंह, डी.एस.पी. फिल्लौर नवनीत बैंस के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करके रेड कर मौके से लुटेरों को गिरफ्तार किया। एस.एस.पी. ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश होने से फिल्लौर, मैहतपुर, भोगपुर, गोराया एरिया में मार्च महीने से लेकर अब तक हुई चोरी की करीब 8 वारदातें हल हुई हैं। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्यों ने पिछले करीब 2 साल में जालंधर, नवांशहर, लुधियाना में लूटपाट व चोरी की करीब 24 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

अमरीका से लौट कर बनाया गैंग
एस.एस.पी. भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार मनप्रीत उर्फ मनु के माता-पिता यू.एस.ए. में रहते हैं। सारा परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ है। मनु पहले बुरी संगत में पड़ गया, उसके माता-पिता ने उसे यू.एस.ए. बुला लिया। काफी साल वहां रहने के पश्चात मनु करीब अढ़ाई साल पहले यू.एस.ए. से यहां आ गया। बुरी आदतों के कारण परिवार वालों ने भी उसकी आर्थिक मदद करने से इंकार कर दिया। इसलिए एन.आर.आई. मनु ने अपने साथ कुछ अपराधियों को मिलाकर गैंग बना लिया और वारदातें करने लगा। 

गिरफ्तार लुटेरे 
-मनप्रीत सिंह उर्फ मनु पुत्र बलदेव सिंह वासी गुरबख्श कालोनी, बहादुरके लुधियाना
-पवन कुमार उर्फ पम्मू पुत्र बबलेश कुमार वासी विश्वकर्मा नगर, लुधियाना
-गुरप्रीत उर्फ काली पुत्र सुरेंद्र सिंह वासी खूही मोहल्ला, रामगढ़, फिल्लौर
-प्रिंस उर्फ राजू काणा पुत्र गुलशन कुमार वासी अमन नगर, सलेम टाबरी, लुधियाना
-राजू कुमार उर्फ राजू पुत्र छेदी लाल वासी नजदीक ग्रीनलैंड स्कूल, लुधियाना
-नवदीप सिंह उर्फ गोपी पुत्र भूपिन्द्र सिंह वासी अमन नगर, लुधियाना 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!