जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई 446वें ट्रक की राहत सामग्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Sep, 2017 03:26 AM

446th truck relief material sent to victims families of jammu and kashmir

हमारे सीमांत लोगों की जिंदगी हमेशा ही संघर्ष भरी रही है। चाहे वह युद्ध दौरान पैदा हुए हालात हों या ....

जालन्धर(कुलदीप भुल्लर): हमारे सीमांत लोगों की जिंदगी हमेशा ही संघर्ष भरी रही है। चाहे वह युद्ध दौरान पैदा हुए हालात हों या फिर आम हालात में सामने आने वाली मुश्किलें हों। 

इन लोगों को मुश्किल हालातों में अपनी जिंदगी का गुजारा करना पड़ा है। इनके सुधार या पीड़ित लोगों की मदद के लिए सरकारी या अन्य गैर-सरकारी जो भी प्रयत्न हुए हों उनमें अदारा ङ्क्षहद समाचार पत्र समूह प्रमुख होकर आगे आया है जिसने अपने विभिन्न प्रयत्नों द्वारा ऐसे लोगों की मुश्किलों का हल करने हेतु बड़े यत्न किए हैं। इस अदारे द्वारा प्रभावित लोगों के लिए राहत भेजने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है जिसकी लड़ी को आगे बढ़ाते हुए राहत सामग्री का 446वां ट्रक जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए विजयपुर में हरमेश सलाथिया की देख-रेख में वितरित किए जाने के लिए रवाना किया गया। 

इस बार की राहत सामग्री भेजने में भगवान महावीर सेवा संस्थान लुधियाना की प्रेरणा से ही रमन जैन की याद में कंगारू ग्रुप का योगदान रहा। श्री विजय कुमार चोपड़ा द्वारा जालन्धर से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए आटा, चावल, कंबल, चीनी, हल्दी, मिर्च, मोमबत्ती, दाल, नमक, रिफाइंड, चाय पत्ती, टुथब्रश आदि सहित रोजाना घरेलू जरूरत का अन्य सामान शामिल था। यह ट्रक रवाना करने के मौके पर अरिहंत जैन, विश्वा जैन, नीलम जैन, राकेश जैन, सुनील गुप्ता, अर्चना गुप्ता, श्रीमती प्रकाश गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, धीरज गुप्ता, वरिन्द्र शर्मा व प्रतिनिधि राजन चोपड़ा आदि उपस्थित थे। 

राहत अभियान टीम के प्रमुख जे.बी. सिंह चौधरी के नेतृत्व में राहत सामग्री के वितरण हेतु जालन्धर से जाने वाली टीम में राकेश जैन, सुनील गुप्ता, प्रतिनिधि राजन चोपड़ा, दिव्यांश जैन, नीलेश गुप्ता व वरिन्द्र शर्मा भी शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!