तहसीलों में छापे, 123 बिजली कनैक्शनों की जांच

Edited By Updated: 17 May, 2017 07:35 AM

123 inquiry of electricity connections

बिजली चोरों के खिलाफ पावर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलों में 180 कनैक्शन चैक करवाए गए जिसमें बिजली चोरी के 49 केस पकड़ते हुए 3,41,985 रुपए जुर्माना किया गया है।

जालंधर (पुनीत): बिजली चोरों के खिलाफ पावर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलों में 180 कनैक्शन चैक करवाए गए जिसमें बिजली चोरी के 49 केस पकड़ते हुए 3,41,985 रुपए जुर्माना किया गया है। पावर निगम नार्थ जोन के विभिन्न इलाकों में उक्त कार्रवाई करवाई गई जिसमें फगवाड़ा में 49 केसों में 3 कनैक्शन ओवरलोड होने पर 19,000 जुर्माना जबकि बिजली चोरी के 4 कनैक्शनों में 17,601 रुपए जुर्माना हुआ, इसी तरह फगवाड़ा में कुल मिलाकर 36,601 रुपए जुर्माना किया गया। 

आदमपुर में 8 कनैक्शन चैक करवाए गए जबकि जालंधर की तहसीलों में 123 कनैक्शनों की हुई चैकिंग में 9 चोरियां पकड़ी गईं जिन्हें 3,15,382 रुपए जुर्माना किया गया। बीते रोज पावर मिनिस्टर राणा गुरजीत सिंह पावर निगम नार्थ जोन के शक्ति सदन स्थित हैड आफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर परमिन्द्र सिंह की पीठ थपथपाई और बिजली चोरों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों पर हुई कार्रवाई में विभाग को इतनी बड़ी सफलता मिल पाई है। उक्त चैकिंग के दौरान 5 एक्सियन मौजूद रहे। 

कमर्शियल की महिला एस.डी.ओज ने 9 चोरियां पकड़ीं
इस विभागीय कार्रवाई में अधिकारियों द्वारा कमर्शियल की महिला एस.डी.ओज को भी फील्ड में उतारा गया। एस.डी.ओ. अमनदीप कौर, यामिनी धवन, सुवर्षा द्वारा की गई कार्रवाई में 9 चोरियां पकड़ी गईं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जो चोरियां पकड़ी गई हैं उनके दोषियों के खिलाफ विभाग द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करवा कर अगली कार्रवाई की जाएगी। इंजी. परमिन्द्र सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति बिजली चोरी करता है तो उसके संबंध में वह नजदीकी दफ्तर अथवा शक्ति सदन में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!