सरपंच और पंचायत सचिव 1 सितम्बर से करेंगे हड़ताल

Edited By Updated: 29 Aug, 2016 02:08 PM

strike sarpanch

पंजाब सरकार द्वारा गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों को ब्रेक लगने जा रही है। आज यहां पंचायत भवन में

पटियाला (जोसन, राजेश) : पंजाब सरकार द्वारा गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों को ब्रेक लगने जा रही है। आज यहां पंचायत भवन में सरपंच यूनियन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह नौगावां और पटियाला जिले की पंचायत सचिव यूनियन के अध्यक्ष नवाब सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऐलान किया गया कि अगर पंजाब सरकार ने गांवों में करवाए जा रहे कार्यों के रेट मार्कीट के अनुसार तय न किए तो चल रहे विकास कार्यों का मुकम्मल बायकाट करके हड़ताल की जाएगी। 
 
 
अमरजीत सिंह नौगावां और नवाब सिंह राणा ने कहा कि रूरल मिशन स्कीम के तहत पटियाला जिले में जो काम करवाए जा रहे हैं, वे पटियाला जिले के ब्लाकों में पंचायत सचिवों और सरपंचों द्वारा किए जा रहे हैं, पर डी.सी. पटियाला द्वारा जिला स्तरीय कमेटी बनाकर रेत, बजरी, सीमैंट आदि के जो रेट फिक्स किए गए हैं, वे बहुत कम हैं तथा इस कारण पंचायतों को बहुत नुक्सान हो रहा है। उन्होंने कहा कि असल में सीमैंट का मार्कीट रेट 350 रुपए प्रति थैला, रेत 32 रुपए प्रति फुट, बजरी 34 रुपए प्रति फुट है, जिसे लागू नहीं किया गया, जिस कारण पंचायत सचिवों और सरपंचों को काम करवाने में बहुत ही ज्यादा मुश्किलें पेश आ रही हैं। इन मुश्किलों बारे जिले के उच्च अधिकारियों और संबंधित हलका इंचार्जों को भी कई बार मांग पत्र दिए गए हैं पर उनके द्वारा इन मुश्किलों का अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया। 
 
 
आज की मीटिंग में विशेष तौर पर पटियाला जिले के ब्लाक अध्यक्ष और ग्राम सेवक यूनियन के राज्य अध्यक्ष सतविन्द्र सिंह कंग, पंचायत सचिव यूनियन के कन्वीनर संदीप कुमार, सरपरस्त बलजीत सिंह, विनोद कुमार, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह लाडा, गुरसिमरन सिंह, फतेह सिंह, अशोक कुमार, शेर सिंह, सुखविन्द्र, राम पाल सिंह, हरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह के अलावा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होंने मांग की कि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा जो रेत, बजरी, सीमैंट आदि के रेट फिक्स किए गए हैं, को तुरंत लागू किया जाए। अगर ये रेट तुरंत लागू नहीं किए जाते तो यूनियन द्वारा 1 सितम्बर से पटियाला जिले के ब्लाकों में विकास कार्य का मुकम्मल बायकाट करते हुए कलमछोड़ हड़ताल की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!