‘महारानी’ ने बजाया नगाड़ा, सरस मेला शुरू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 10:23 AM

saras mela in patiala

10 वर्ष बाद पंजाब सरकार ने भारत सरकार के उत्तर क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र (एन.जैड.सी.सी.) के सहयोग से शीश महल में क्षेत्रीय सरस मेला शुरू करवाया। पहले दिन कुछ  थोड़ी-बहुत अनियमितताएं रहीं। मेले का उद्घाटन महारानी परनीत कौर ने नगाड़ा बजाकर किया।

पटियाला (प्रतिभा): 10 वर्ष बाद पंजाब सरकार ने भारत सरकार के उत्तर क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र (एन.जैड.सी.सी.) के सहयोग से शीश महल में क्षेत्रीय सरस मेला शुरू करवाया। पहले दिन कुछ  थोड़ी-बहुत अनियमितताएं रहीं। मेले का उद्घाटन महारानी परनीत कौर ने नगाड़ा बजाकर किया। 

इस दौरान उनके साथ पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू समेत शहर के सभी नेता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अगली बार यह मेला इससे भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। मेले में देश के अलग-अलग राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे रहते शिल्पकारों समेत सैल्फ हैल्प ग्रुपों के सदस्यों को अपनी बनाई चीजें बेचने के लिए एक प्लेटफार्म मिला है और उम्मीद है कि पटियाला के लोग यहां आकर उनकी बनाई चीजें खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। हालांकि पहले दिन काफी स्टाल खाली ही रहे। एन.जैड.सी.सी. के प्रोग्राम अफसर रविंदर शर्मा ने देश भर से आए लोक कलाकारों व लोक नृत्यों बारे जानकारी प्रदान की।

स्टाल को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर ही हो गई लड़ाई
शीश महल में बनाए गए कंट्रोल रूम, वैरीफिकेशन रूम और पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर स्टाल की बुकिंग को लेकर वैरीफिकेशन चल रही थी। इसी दौरान वहां 2 अलग-अलग जगहों से पहुंचे कारीगरों के बीच स्टाल लेने को लेकर खूब गाली-गलौच हो गई। काफी देर तक वे पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर झगड़ते रहे। हालांकि स्टाल लेने के लिए देर शाम तक बाहरी जगहों से आए लोग और शिल्पकार लाइनें लगाकर खड़े रहे।

सुबह के सैशन में कई स्कूलों के  छात्रों को बुलाया 
सरस मेले के सुबह के सैशन में जब कार्यक्रम शुरू हुआ तो वहां रखी कुॢसयों को भरने के लिए अलग-अलग स्कूलों के छात्रों को बुलाया गया। एक ओर छात्रों की परीक्षाएं सिर पर हैं, दूसरी तरफ उन्हें यहां मेले में लाकर दोपहर तक बिठाया गया। जैसे ही छात्र अपने-अपने अध्यापकों के साथ वापस गए तो सारी कुर्सियां एकदम से खाली हो गईं। दोपहर बाद जब पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर आईं तो उनके साथ बड़ी गिनती में कार्यकत्र्ता पहुंचे, तब कुॢसयां भरी दिखीं।

22 फरवरी की सांस्कृतिक पेशकारियां
22 फरवरी सुबह 11 से 1 बजे तक पंजाब पुलिस का सांस्कृतिक ग्रुप, लोक गायकी, हरियाणवी फाग, घूमर की पेशकारी होगी और शाम 5 से रात 8 बजे तक हरियाणवी पाणीहारी, राजस्थानी चारी, गुजरात की सीधी धमाल, हिमाचल के नाटी, आंध्र के तप्पडग़ुल्लू, जम्मू के धमाली, असाम के बिहु, छत्तीसगढ़ के शीश और ओडिशा के गोटीपुआ की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी।

पार्किंग स्टैंड के लिए नहीं लगी बोली, 12 प्राइवेट स्टैंड बनाए
जानकारी के मुताबिक मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग को लेकर सरकार ने 1 लाख 36 हजार रुपए के टैंडर निकाले थे लेकिन किसी ने भी इसके लिए बोली नहीं लगाई। हालांकि इसकी वजह क्या रही यह जानकारी नहीं मिल पाई, पर सरकारी पार्किंग न होने की वजह से अब 12 जगहों पर पार्किंग बनी है जोकि प्राइवेट है। एन.आई.एस. चौक से थोड़ा आगे से पार्किंग शुरू हो रही है और शीश महल से डियर पार्क की तरफ भी पार्किंग बनाई गई है। जहां भी कोई प्लाट खाली है, वहीं पर प्राइवेट ठेकेदारों ने पार्किंग बना ली है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!