वोटर लिंग अनुपात में सबसे अधिक महिला वोटरों से नंबर एक पर है पटियाला देहाती

Edited By Updated: 21 Sep, 2016 01:24 PM

punjab assembly elections 2017

पटियाला जिले में पड़ते कुल 8 विधानसभा हलकों में वोटर लड़के व लड़कियों के अनुपात के मामले में पटियाला देहाती हलका सबसे आगे है

पटियाला (राजेश, परमीत) : पटियाला जिले में पड़ते कुल 8 विधानसभा हलकों में वोटर लड़के व लड़कियों के अनुपात के मामले में पटियाला देहाती हलका सबसे आगे है जहां 1000 पुरुष वोटरों के पीछे 918 महिला वोटर हैं, जबकि महिला वोटरों की गिनती पक्ष से भी पटियाला देहाती में सबसे अधिक 94267 महिला वोटर हैं, जबकि सबसे अधिक 104880 पुरुष वोटर सनौर हलके में हैं।

 

यह प्रकटावा जिला चुनाव अफसर रामवीर सिंह द्वारा आज 2017 के विधानसभा चुनावों संबंधी जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है। वैसे इन चुनावों के लिए वोटर सूचियों के सुधार का काम 7 अक्तूबर तक जारी है व इस तिथि तक नए वोटर अपनी वोट बनवा सकते हैं व इस तरह आंकड़ों में फेरबदल संभव भी है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार पुरुष-महिला वोटर अनुपात में पटियाला शहरी हलके को दूसरा स्थान प्राप्त है जहां 1000 पुरुष वोटरों के पीछे 911 महिला वोटर हैं, समाना हलके में यह अनुपात 907 का है जबकि सनौर में इस अनुपात में 895 महिला वोटर हैं, नाभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हलके में इस अनुपात में 891 महिला वोटर हैं, इसी वर्ग के लिए आरक्षित शुतराणा हलके में इस अनुपात में 883 महिला वोटर हैं, जबकि राजपुरा में 875 और घनौर में 1000 पुरुष वोटरों के पीछे 851 महिला वोटर हैं।

 

जिले में कुल 718332 पुरुष वोटर हैं, जबकि 640922 महिला वोटर हैं। सबसे अधिक महिला वोटर पटियाला देहाती हलके में हैं जहां यह गिनती 94267 है। सनौर में 93834 महिला वोटर हैं, समाना हलके में 81185 महिला वोटर हैं, नाभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हलके में 79772 महिला वोटर हैं, राजपुरा हलके में 74657 महिला वोटर हैं, एस.सी. वर्ग के लिए आरक्षित शुतराणा हलके में 74437 महिला वोटर हैं, पटियाला शहर में 73225 और घनौर में 69545 महिला वोटर हैं।पुरुष वोटरों के मामले में पहला स्थान सनौर हलके का है जहां 104880 पुरुष वोटर हैं, पटियाला देहाती 102642 पुरुष वोटों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि 89558 पुरुष वोटों के साथ नाभा आरक्षित हलका तीसरे स्थान पर है। समाना में पुरुष वोटरों की गिनती 89496 है, राजपुरा में 85361, शुतराणा में 84331, घनौर में 81699 और पटियाला  शहर में 80496 पुरुष वोटर हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!