6 शराब स्मगलर गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Mar, 2018 02:24 PM

police arrest wine smuggler

सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में शराब स्मगलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शराब स्मगलरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 4 कारें और शराब की 1016 बोतलें बरामद की गई हैं।

पटियाला(बलजिन्द्र): सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में शराब स्मगलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शराब स्मगलरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 4 कारें और शराब की 1016 बोतलें बरामद की गई हैं।

इस संबंध में एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एस.एस.पी. डा. एस. भूपति के निर्देशों पर सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस की तरफ से इंचार्ज इंस्पैक्टर दलबीर सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर टीमें बनाकर कार्रवाई की गई है। इसमें पहले केस में व्यक्तियों को शराब की 240 बोतलों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कुलविंदर सिंह और जङ्क्षतदर कुमार निवासी लुधियाना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. जगजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत बस अड्डा कस्याना में मौजूद थे, जहां उक्त व्यक्तियों को जब कार में आते रोक कर चैक किया तो उनसे शराब की 240 बोतलें बरामद की गईं।

 

दूसरे केस में ए.एस.आई. जसपाल सिंह पुलिस पार्टी समेत मैण रोड बस अड्डा शेरमाजरा में मौजूद थे, जहां मिली सूचना के आधार पर जब अमरजीत सिंह निवासी गांव शेर माजरा के घर पर रेड की गई तो अमरजीत सिंह मौका पाकर भाग गया और जब उसके घर में खड़ी कार की तलाशी ली गई तो कार में से शराब की 204 बोतलें बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ थाना पस्याना में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। तीसरे केस में ए.एस.आई. सूरज प्रकाश पुलिस पार्टी समेत सनौरी अड्डा में मौजूद थे तो मिली सूचना के आधार पर रिंकू निवासी रोड़ीकुट्ट मोहल्ला पटियाला को रिक्शा-रेहड़ी समेत गिरफ्तार करके जब रिक्शा-रेहड़ी की तलाशी की तो उसमें से शराब की 192 बोतलें बरामद की गईं। इसके खिलाफ थाना कोतवाली में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है।

 

चौथे केस में हवलदार सुरिंदर सिंह पुलिस पार्टी समेत सॢवस रोड ओवरब्रिज बहादरगढ़ सामने गुरमीत सिंह डैंटिंग-पेंटिंग वर्कशाप में मौजूद थे। नाकाबंदी दौरान गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी निवासी घलोटी जिला लुधियाना और गुरदीप सिंह उर्फ बुग्गा निवासी घलोटी जिला लुधियाना को होंडा सिटी कार समेत गिरफ्तार करके जब कार की तलाशी की गई तो कार में से शराब की 200 बोतलें बरामद हुईं। दोनों के खिलाफ थाना सदर पटियाला में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। 

 

5वें केस में ए.एस.आई. इकबाल सिंह पुलिस पार्टी समेत नाभा रोड टी-प्वांइट गांव इंद्रपुरा में मौजूद थे तो वहां नाकाबंदी के दौरान प्रितपाल सिंह उर्फ पाल निवासी गांव पक्खोवाल जिला लुधियाना को इनोवा गाड़ी समेत गिरफ्तार करके जब गड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में से शराब की 180 बोतलें बरामद हुईं। इस मामले में प्रितपाल सिंह के खिलाफ थाना पस्याना में एक्साइज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!