केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर हंसाली साहिब में हुर्इ नतमस्तक

Edited By Updated: 02 Nov, 2015 11:52 AM

harsimrat kaur badal at hansali sahib

ब्रह्मज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वाले के पहले सचखंड प्याना दिवस को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के हंसाली-खेड़ा साहिब में भोग डाले गए।

फतेहगढ़ साहिब(जज्जी): ब्रह्मज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वाले के पहले सचखंड प्याना दिवस को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब के हंसाली-खेड़ा साहिब में भोग डाले गए। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंची केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दिखाए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल करना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि हंसाली साहिब में बहुत श्रद्धा है तथा वह हमेशा यहां माथा टेकने आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह बाबा जी के प्याना दिवस पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के मौके पर माथा टेकने आई थीं। 
 
गुरुद्वारा श्री रमाणा साहिब गांव खेड़ा हंसाली में बाबा परमजीत सिंह जी हंसाली वालों ने कहा कि हमें गुरु साहिब ने यह मानव शरीर दिया है इसलिए हमें अधिक से अधिक सिमरन करना चाहिए। आधुनिक समय में कलियुग शिखर पर है जिस कारण मानव परमात्मा को भूलकर छल-कपट से गरीब लोगों का हक मारकर केवल माया इकट्ठी करने में लगा हुआ है जबकि इंसान की असल पूंजी नाम सिमरन है जिससे जन्म-मरण के चक्कर से छुटकारा मिलना है तथा इस भवसागर से पार उतारा होना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!