फूड प्रोसैसिंग फैक्टरी ब्लास्ट : लीक हुई अमोनिया गैस से आसपास की 80 एकड़ फसल झुलसी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 02:21 PM

food processing factory blast

संधारसी के पास गत दिवस अमोनिया गैस का सिलैंडर फटने से हुए गैस रिसाव कारण आसपास के इलाके की 80 एकड़ से ज्यादा फसल झुलस गई। गैस से विशेष तौर पर गेहूं, पशुओं का चारा और सब्जियों की फसल झुलसी है। इस हादसे में जहां 3 व्यक्तियों की मौत हो गई थी वहीं 11...

पटियाला (बलजिन्द्र, अली): संधारसी के पास गत दिवस अमोनिया गैस का सिलैंडर फटने से हुए गैस रिसाव कारण आसपास के इलाके की 80 एकड़ से ज्यादा फसल झुलस गई। गैस से विशेष तौर पर गेहूं, पशुओं का चारा और सब्जियों की फसल झुलसी है। इस हादसे में जहां 3 व्यक्तियों की मौत हो गई थी वहीं 11 व्यक्ति जख्मी हो गए थे। बड़ी मात्रा में गैस लीक होने के कारण आसपास के लोगों को कल से जहां सांस लेने में मुश्किल आ रही है, वहीं गैस का प्रभाव फसलों पर भी दिखाई दिया। 

गेहूं की फसल गैस के प्रभाव कारण पीली पडनी शुरू हो गई। चारा और सब्जियों की फसल भी अपना रंग बदल गई। अपनी खराब हुई फसल को देखकर आज संधारसी व आसपास के गांवों के किसानों जिनमें मनिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, गुरविन्दर सिंह, हरमेश सिंह, बलजीत सिंह, मलकीत सिंह, मेवा सिंह, गुरमीत सिंह, गुरनाम सिंह, सुखराज सिंह, गुरसेवक सिंह, बलजिंदर सिंह नंबरदार, गुरमीत सिंह और महेंदर सिंह आदि शामिल थे, ने कहा कि सरकार इस इलाके की तुरंत गिरदावरी करवा कर उन्हें मुआवजा दे और इलाके में गैस के बुरे प्रभावों को खत्म करने के लिए विशेष कदम उठाए।  इलाके में लोग बहुत बुरी तरह डरे हुए हैं कि आखिर जो गैस इस तरह फसलों को प्रभावित कर सकती है, उसका आम लोगों की सेहत पर क्या प्रभाव होगा। लोगों ने मांग की कि सरकार उचित कदम उठाए जिससे गैस लोगों की सेहत को खराब न कर सके। 

राजपुरा के तहसीलदार हरसिमरन सिंह ने दिए जांच के आदेश
इस संबंधी जब पत्रकारों ने राजपुरा के तहसीलदार हरसिमरल सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करवाएंगे और जांच की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार घनौर की लगाई जाएगी। यदि किसानों का इसमें कोई बड़ा नुक्सान हुआ है तो वह इस मामले को सरकार के दरबार में पहुंचाएंगे। 

फैक्टरी का मालिक यशपाल सिंगला गिरफ्तार
मटर प्रोसैसिंग फैक्टरी में सिलैंडर फटने से हुए हादसे में थाना घनौर की पुलिस की तरफ से फैक्टरी के दोनों डायरैक्टरों यशपाल सिंगला और सतीश सिंगला समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में यशपाल सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। यहां वर्णनीय है कि बीते कल संधारसी के पास मटर प्रोसैसिंग यूनिट में अमोनिया गैस का सिलैंडर फटने से फैक्टरी में काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई थी और 11 जख्मी हो गए थे। जख्मियों का सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले डायरैक्टरों समेत कुल 12 के खिलाफ 304, 336 और 280 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!