पटियाला पुलिस की बड़ी सफलता: 2 व्यक्ति 80 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Jan, 2018 10:26 AM

2 persons arrested including 80 kilos of drugs

सी.आई.ए. स्टाफ नाभा और घनौर पुलिस ने ज्वाइंट ऑप्रेशन में 2 व्यक्तियों को 80 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया।इस संबंधी एस.पी. (डी) हरविंद्र सिंह विर्क ने बताया कि एस.एस.पी. डा. एस. भूपति, डी.एस.पी. सुखमिंद्र चौहान,...

पटियाला (बलजिन्द्र): सी.आई.ए. स्टाफ नाभा और घनौर पुलिस ने ज्वाइंट ऑप्रेशन में 2 व्यक्तियों को 80 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया।इस संबंधी एस.पी. (डी) हरविंद्र सिंह विर्क ने बताया कि एस.एस.पी. डा. एस. भूपति, डी.एस.पी. सुखमिंद्र चौहान, डी.एस.पी. हरजिंद्र सिंह गिल की अगुवाई में सी.आई.ए. स्टाफ नाभा के इंचार्ज इंस. शमिंद्र सिंह और थाना घनौर के इंचार्ज रघबीर सिंह ने 2 व्यक्तियों को 80 किलो भुक्की समेत गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से काला सिंह निवासी समुंदरगढ़ छन्ना थाना सदर धूरी संगरूर और रणजीत सिंह उर्फ सोनू निवासी नजदीक सिंह सभा छोटा गुरुद्वारा निसिंग जिला करनाल हरियाणा शामिल है। उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ नाभा के एस.आई. हरजिंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी चपड़ गेट घनौर सील रोड के पास नाका लगा कर खड़े थे, जहां एक गाड़ी को आते हुए देख जब रुकने का इशारा किया तो कार सवार ने पुलिस देख कर नाके के पीछे ही कार रोक ली। इस कार में 3 व्यक्ति बैठे थे। पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा था जो कि भागने में सफल रहा, जबकि बाकी 2 को पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार कर लिया। जब कार को चैक किया गया तो कार में से 6 प्लास्टिक के थैलों में से कुल 80 किलो भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना घनौर में केस दर्ज कर लिया है।

एस.पी. (डी) ने बताया कि फरार व्यक्ति का नाम लक्षमण सिंह निवासी बागडिय़ां थाना अमरगढ़ जिला संगरूर है। उन्होंने बताया कि काला सिंह और रणजीत सिंह व लक्षमण तीनों ने एक गिरोह बनाया हुआ था और यह गिरोह बाकी मैंबरों के साथ मिलकर पिछले काफी लंबे समय से छिलका, डोडे, भुक्की, चूरा-पोस्त की तस्करी करता आ रहा था।ये राजस्थान व उत्तर प्रदेश से सामान सस्ते रेट पर लाकर पंजाब में अलग अलग स्थानों पर बेचते थे। उन्होंने बताया कि जो आई-20 कार थी, उसका नंबर भी फर्जी लगा हुआ था जिस संबंधी गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

 

कार में से 55 किलो भुक्की व डोडे बरामद
एस.पी. (डी) विर्क ने बताया कि इसी तरह थाना घनौर की पुलिस ने ए.एस.आई. बलजीत सिंह की अगुवाई में माजरी फकीरां में नाका लगाया हुआ था, जहां सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की स्कोडा गाड़ी शेखपुरा राजपूतां के रास्ते में खड़ी है, जिसमें से 2 व्यक्ति कार छोड़ कर चले गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति का नाम रवि निवासी तुंगा थाना सदर नाभा और दूसरे का नाम बिट्टू है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार में से 4 बोरियों को बरामद करके 25 किलो भुक्की व 30 किलो डोडे-पोस्त कुल 55 किलो भुक्की चूरा-पोस्त बरामद की। दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना घनौर में केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रवि और बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पाॢटयां भेज दी गई हैं और दोनों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एस.पी. विर्क ने बताया कि ये व्यक्ति भी लंबे समय से छिलका, डोडे, भुक्की, चूरा-पोस्त की तस्करी कर रहे थे और दूसरे राज्यों से लाकर पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्कोडा कार में से नंबर प्लेट बरामद हुई, जिसकी जांच की जा रही है। एस.पी. (डी) ने बताया कि कार पर पंजाब पुलिस के स्टिकर लगे हुए थे व दोनों मामलों में जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!