सीमा पर तनाव के चलते भाखड़ा व नंगल बांध में ब्लैक आऊट

Edited By Updated: 30 Sep, 2016 09:26 PM

bhakra nangal dam in the tense border and black out

बरमला चैक पोस्ट के बाद हिमाचल प्रदेश के ग्वालथाई चैक पोस्ट और भाखड़ा बांध को जाने वाले अन्य रास्तों पर...

नंगल(सैनी): बरमला चैक पोस्ट के बाद हिमाचल प्रदेश के ग्वालथाई चैक पोस्ट और भाखड़ा बांध को जाने वाले अन्य रास्तों पर भाखड़ा बांध की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने पंजाब से आने वाले किसी भी वाहन, आम लोगों या कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा जांच के बाद भेजा जा रहा है और इन सुरक्षा नाकों पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।


जानकारी के अनुसार नंगल में बी.बी.एम.बी. के पी.आर.ओ. कार्यालय द्वारा भाखड़ा बांध को जाने वाले लोगों के लिए दिए जाने वाले वाइट और रैड परमिट बंद कर दिए गए हैं। पी.आर.ओ. कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार अगले दिशा-निर्देशों तक पास जारी नहीं किए जाएंगे सिर्फ लोगों को पहचान के बाद ही इस क्षेत्र में जाने दिया जाएगा। 

 

गौरतलब है कि गत दिवस सर्जीकल स्ट्राइक के बाद जहां देश भर में अलर्ट किया गया है, वहीं पंजाब और हिमाचल सीमा पर सटे भाखड़ा और नंगल बांध क्षेत्र में ब्लैक आऊट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाखड़ा बांध को जाने वाले सैलानियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। भाखड़ा बांध देश की अति संवेदनशील जगहों में से एक है इसलिए प्रशासन और बी.बी.एम.बी. उच्चाधिकारियों ने भाखड़ा बांध की सुरक्षा के मद्देनजर रात को बाहरी लाइटों को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी कर इलाके में पूरी तरह से ब्लैक आऊट घोषित कर दिया। भाखड़ा को जाने वाले पी.आर.ओ. कार्यालय के नजदीक और बरमला चैक पोस्ट पर पंजाब पुलिस के जवान कड़ी नजर बनाए हुए हैं और इस रास्ते पर सिर्फ भाखड़ा बांध को जाने वाले कर्मचारियों और लोगों को ही पहचान पत्र देखने के बाद जाने दिया जा रहा है। 
 

कहना है भाखड़ा बांध के चीफ इंजी. ए.के. बांसल का
भाखड़ा बांध को जाने वाले सैलानियों पर रोक लगा दी है और बांध को जाने वाले हर रास्ते पर सुरक्षा कर्मी कड़ी नजर बनाए हुए हैं तथा मैनेजमैंट द्वारा अगले निर्देशों तक भाखड़ा बांध को देखने जाने वाले रैड और वाइट पास बंद कर दिए गए हैं सिर्फ कर्मचारियों और लोगों को पहचान पत्र देखने के बाद जाने दिया जा रहा है। सुरक्षा एजैंसियों और सरकार के अगले निर्देशों तक सुरक्षा के मद्देनजर ब्लैक आऊट जारी रहेगा और सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए गए हैं। 


क्या कहना है सुरक्षा अधिकारी अश्विनी अत्री का 
भाखड़ा बांध की सुरक्षा के लिए 225 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात हैं और नंगल से भाखड़ा बांध को जाने वाले रास्ते व अन्य रास्तों पर सुरक्षा कर्मचारी पूरी चौकसी बनाए हुए हैं और पूरी जांच के बाद ही लोगों को ऊपरी क्षेत्र में जाने दिया जा रहा है। भाखड़ा बांध पुल पर हिमाचल पुलिस के कई अन्य जवान भी सुरक्षा में तैनात हैं। 

 
क्या कहना है डी.एस.पी. केसर सिंह का
पंजाब पुलिस द्वारा नंगल इलाके में विशेष रूप से भाखड़ा बांध की ओर जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है और पूरे नंगल इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!