जाधव के समर्थन में आई सरबजीत की बहन, सरकार से की अपील

Edited By Updated: 10 Apr, 2017 08:08 PM

sarabjit sister appeals to government says jadhav should not be hanged

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से संपर्क ....

चंडीगढ़: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से संपर्क करके यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुलभूषण जाधव को फांसी ना दी जाए, जिसे पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि दलबीर के भाई सिंह की वर्ष 2013 में पाकिस्तान जेल में मौत हो गई थी। पाकिस्तानी सैन्य अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए दलबीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए। 


उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील कर स्थगन की मांग करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि जाधव को मौत की सजा ना दी जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए भारत को हर जरूरी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि जाधव एक एजेंट था फिर भी उसे मौत की सजा नहीं मिलनी चाहिए। गंभीर आपराधिक आरोपों वाले कई पाकिस्तानी नागरिक हमारे जेलों में बंद हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि सबके साथ इसी प्रकार का सुलूक किया जाए। 


वर्ष 2002 में लाल किले पर हमले का दोषी भी पाकिस्तानी नागरिक था लेकिन क्या उसे फांसी दी गई थी?’’ दलबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पाकिस्तानी समकक्ष से चर्चा करनी चाहिए। पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सोमवार को जाधव के फांसी की सजा को मंजूरी दी। इससे पहले एक सैन्य अदालत ने उसे ‘जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने’ का दोषी पाया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!