पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 संदिग्ध आंतकी,रेलवे ट्रैक उड़ाने की थी योजना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jun, 2017 03:56 PM

punjab police arrested three suspected terrorists railway track to fly

पंजाब पुलिस ने 3 संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया है।

चंडीगढ़ःपंजाब पुलिस ने 3 संदिग्ध आंतकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आंतकियों ने आई.एस.आई. से आंतकियों गतिविधियों की ट्रेनिंग ली हुई है। वह कश्मीरी आंतकियों के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक उड़ाने की योजना बना रहे थे। इस संबंधी जानकारी देते पुलिस ने बताया कि हथियारों सहित पकड़े गए आंतकी गुरदयाल सिंह निवासी होशियारपुर तथा जगरूप सिंह निवासी नवांशहर पिछले साल पाकिस्तान से आंतकी ट्रेनिंग प्राप्त करके भारत आए थे। वहीं तीसरा आरोपी सतविंद्र सिंह निवासी गांव जगरूप भी इनसे मिला हुआ है।
PunjabKesari
आरोपी आई.एस.आई. तथा इसकी सहायता प्राप्त संगठनों के लिए काम करते थे।  गुरदयाल सिंह पाकिस्तान में ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद से ही जर्मनी में रहते तथा आंतकी संगठनों से जुड़े बलवीर सिंह संधू के सम्पर्क में था।  पुलिस ने बताया कि  पिछले काफी समय से पाक के आई.एस.आई. के संरक्षण में रह रहे  इंटरनैशल सिख यूथ फैडरेशन के लखबीर रोडे तथा  हरमीत सिंह युवाओं को आंतकियों गतिविधियों के लिए तैयार कर रहे हैं। अमृतसर की भारत-पाक सीमा से पकड़ा गया हथियारों का जखीरा इनके लिए आया था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!