विदेश मंत्रालय की संसदीय कमेटी पहुंची गुरुनगरी,पाकिस्तान से बातचीत पर दिखाया कड़ा रुख

Edited By Updated: 01 May, 2017 11:31 AM

parliamentary committee of the ministry of external affairs reached amritsar

आठ सदस्यीय विदेश मंत्रालय की संसदीय कमेटी रविवार देरशाम गुरुनगरी पहुंची।

अमृतसर : आठ सदस्यीय विदेश मंत्रालय की संसदीय कमेटी रविवार देरशाम गुरुनगरी पहुंची। डॉ. शशि थरूर के नेतृत्व में श्रीगुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची टीम के सदस्यों का एयरपोर्ट अथारिटी ने स्वागत किया। 8 सांसदों व 7 अधिकारियों के साथ पहुंची टीम सोमवार को पासपोर्ट आफिस, इंटेग्रेटिड चैक पोस्ट अटारी जाकर व्यापार की संभावनाओं पर अधिकारियों व सुरक्षा बलों से बातचीत करेगी, वहीं सीमांत किसानों से मिलकर उनकी मुश्किलें भी सुनेगी।

टीम के सदस्य व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तान का दौरा व वहां के नेताओं को तरजीह पिछले समय में दी गई है, जो समझ से परे है। पाकिस्तान द्वारा हमारी सेना व लोगों पर हमला किया जा रहा है। बिना अपराध के हमारे लोगों को फांसी दी जा रही है। ऐसे वातावरण में पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार की नरमी, सौहाद्र्र, सामान्य रिश्तों की बात करना भारत के लिए आत्मघाती है।

उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान के पीछे चीन है और दोनों का लक्ष्य भारत को प्रताड़ित करना है तो ऐसे में उनके प्रति नरम रवैये की गुंजाइश ही नहीं रह जाती। पाकिस्तान के साथ कारोबार पर भी उन्होंने कहा कि वर्तमान के हालातों में उसके साथ किसी प्रकार का कारोबार नहीं होना चाहिए।

 
उन्होंने कहा कि पाक से ट्रेड का ही परिणाम है कि उड़ता पंजाब हो गया। पाक से ट्रेड  के नाम पर न जाने कितना आर.डी.एक्स. आ जाए, ये सबसे ज्यादा खतरनाक है। ट्रेड, संस्कृति, कल्चर के जरिये तबले में आर.डी.एक्स., सितार में पता नहीं क्या-क्या आ जाए, पाक पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता।
  
कमेटी के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का कोई माहौल नहीं है। 20 साल से हमने पाकिस्तान को मोस्ट फेवरेट नेशन का स्टेटस दिया हुआ है, लेकिन ये हमारी तरफ से वन साइडेड है। इसी वजह से पाक के साथ बहुत ज्यादा व्यापार नहीं हो रहा। जब तक रिश्तों ठीक न हो तो नार्मल टे्रड संभव नहीं है। वहां से आतंकी आ रहे हैं तो हम सब ठीक कैसे कर ले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीआइपी कल्चर खत्म करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में सबसे पहले इसे लागू किया है।

अमृतसर करतारपुर मार्ग खोले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बाबत बातचीत की जाएगी। कमेटी विदेश मंत्रालय से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी लेने के लिए लेह से शुरू हुई है और मुंबई तक जाएगी और अपनी रिपोर्ट में संसद में पेश करेंगी। कमेटी में उनके अलावा सांसद गुरजीत सिंह औजला, प्रो. सुगीता बोस, प्रो. रिचर्ड हय, मनती वेंकेटेश्वर राव, डॉ. ममताज संघमिता, शरद त्रिपाठी, अमर सिंह के अलावा अधिकारियों में डारु राम राज राय, जनमेश सिंह, श्याम चरण, नेहा, अरुण कुमार चटर्जी, संजीव अग्रवाल, सुरिंदर भगत आदि शामिल हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!