पंजाब में हार के बाद केजरीवाल की योजनाअों पर फिरा पानी, दिल्ली निगम चुनावों पर फैंकी नई गुगली

Edited By Updated: 29 Mar, 2017 08:50 AM

no residential house tax if aap wins delhi civic polls  says kejriwal

पंजाब में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद अब पार्टी की अगली योजनाओं पर लगभग पानी फिर चुका है। पंजाब में अगर पार्टी जीत जाती तो शायद कुछ और बात होती, लेकिन अब बात अलग है।

जालंधर  (पाहवा): पंजाब में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद अब पार्टी की अगली योजनाओं पर लगभग पानी फिर चुका है। पंजाब में अगर पार्टी जीत जाती तो शायद कुछ और बात होती, लेकिन अब बात अलग है। दिल्ली निगम के चुनावों को लेकर ‘आप’ इन दिनों तैयारी में लगी है, क्योंकि अगर पार्टी दिल्ली के चुनाव हार गई तो हालत इससे भी गंभीर हो जाएंगे। 

दिल्ली निगम चुनावों को लेकर हाल ही में पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हाऊस टैक्स माफ करने की गुगली फैंकी है, लेकिन इस मामले में उन्हें विरोध सहने के लिए भी तैयार रहना होगा। कभी किसी समय में उनके करीबी रहे योगेन्द्र यादव ने इस मसले पर केजरीवाल को घेर लिया है। 

योगेन्द्र यादव के संगठन स्वराज इंडिया ने दिल्ली के नगर निगम चुनावों में ‘आप’ के जीतने पर गृहकर माफ कर देने का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वायदे को हताशाजनक और सनकी कदम करार दिया है। 

योगेन्द्र यादव ने कहा कि ‘आप’ को महसूस हो गया है कि यह दिल्ली में तीनों नगर निगमों  में से किसी में भी जीतने वाली नहीं। उन्होंने कहा है कि ‘आप’ इस बात को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है कि वह तीनों नगर निगमों में से किसी में भी जीत के कहीं आसपास तक भी नहीं है, इसलिए यह जो कुछ चाहती है उसका वायदा कर सकती है। 

मतदान 23 अप्रैल को होना है। यादव ने स्वाल उठाया कि यदि केजरीवाल की पार्टी को लगता है कि एम.सी.डी. को बगैर कर के चलाया जा सकता है तो वे क्यों नहीं घोषणा करते कि राज्य सरकार गृहकर के राजस्व के बराबर रकम प्रत्येक निगम को देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!